For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ा के जन्मेजय तिवारी नार्थ मैसिडोनिया के लिए रवाना

09:12 PM Jul 13, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा के जन्मेजय तिवारी नार्थ मैसिडोनिया के लिए रवाना
Advertisement

✍️ एन.डी.आई. के आमंत्रण पर अंतरराष्ट्रीय युवा नेतृत्व शिविर में लेंगे हिस्सा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: अल्मोड़ा निवासी जन्मेजय तिवारी नॉर्थ मैसिडोनिया के स्कोप्जे में इसी सप्ताह हो रहे अंतर्राष्ट्रीय युवा नेतृत्व शिविर में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो चुके हैं। उल्लेखनीय है कि इस शिविर में दुनिया के प्रमुख युवा संगठनों और नेतृत्वकारी युवाओं के बीच आपसी समन्वय एवं नीतिगत परिवर्तन के आधारों पर मंथन होना है। नेशनल डेमोक्रेटिक इंस्टीट्यूट नॉर्थ मैसिडोनिया (NDI) के आमंत्रण पर इस शिविर में भाग ले रहे हैं। इस दौरान सोमवार को युवा प्रतिनिधियों की नॉर्थ मैसिडोनिया रिपब्लिक के प्रेसिडेंट गोर्दाना सिलजानोवस्का दावकोवा के साथ भी उनकी मुलाकात होगी।

Advertisement

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी एवं राजकीय संग्रहालय अल्मोड़ा की प्रभारी रहीं स्व. मंजू तिवारी के पुत्र जन्मेजय तिवारी ने रवाना होते हुए बताया कि इस युवा नेतृत्व शिविर में युवाओं को आज की चुनौतियों और जटिलताओं से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। साथ ही एक बेहतर दुनिया के निर्माण के लिए हित समूहों के बीच समन्वय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जटिल मुद्दों की पैरवी और युवाओं को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण भूमिकाओं के लिए तैयार करने पर चर्चा होगी। इसके साथ ही वैश्विक समस्याओं के समाधान के लिए नीतिगत परिवर्तन के आधार तैयार करने का प्रयास होगा। उन्होंने बताया कि इस शिविर ऐसे क्षेत्रों को चिह्नित किया जाएगा, जहां सभी हित और समूह मिलकर काम कर सकें। मालूम हो कि जन्मेजय ने प्रतिवर्ष जलवायु परिवर्तन को लेकर होने वाले वैश्विक सम्मेलन, यूथ लीडरशिप एवं जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम में ताइवान, स्वीडन व अन्य देशों में भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

Advertisement

Advertisement