अल्मोड़ा के चयनित ने भारत को दिलाए दो कांस्य पदक
✍️ इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: अल्मोड़ा के चयनित जोशी ने 12 नवंबर से 17 नवंबर तक रायपुर (छत्तीसगढ़) में आयोजित सीएम ट्राफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट में डबल्स तथा मिक्स डबल्स में दो कांस्य पदक जीतकर देश तथा उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया है।
उत्तराखंड स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने टूर्नामेंट में अल्मोड़ा के चयनित के खेल प्रदर्शन की जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने पहले डबल्स में हरियाणा के अपने जोड़ीदार मयंक राना के साथ खेलते हुए क्वार्टर फाइनल में अपने ही देश के अभिन्न मोहांती और आयुश पटनायक की जोड़ी को 21-12 व 21-14 से हराया और सेमी फाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में उन्हें भारत के हरिहरन अमासकुरानन और रुबन कुमार रेथिनसाभापथि की जोड़ी से 21-16 व 21-10 से पराजित होना पड़ा और उन्हें कांस्य पदक मिला। उन्होंने मिक्स डबल्स में दिल्ली की काव्या गुप्ता के साथ जोड़ी बनाते हुए क्वार्टर फाइनल में अपने ही देश की रितिका ठक्कर और नवनीत बोकका की जोड़ी को 21-12 व 21-14 से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। सेमी फाइनल मैच में उन्हें एक बार फिर भारत के ही आशिथ सूर्या और अमुथा प्रमुथेश की जोड़ी से 14-21, 21-17 व 21-19 से हार मिली और एक बार फिर कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा।
चयनित जोशी की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न एवं पूर्व डीजीपी अशोक कुमार, अध्यक्ष डा. अलकनंदा अशोक, सचिव बीएस मनकोटी, कोच और मेंटर गोपी चंद समेत उत्तराखंड बैडमिंटन संघ एवं अल्मोड़ा बैडमिंटन संघ के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों तथा खिलाड़ियों ने खुशी व्यक्त की है और उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। चयनित जोशी वर्तमान में गोपीचंद बैडमिंटन एकेडमी हैदराबाद में प्रशिक्षण ले रहे हैं और लगातार अच्छा खेलते हुए नेशनल तथा इंटरनेशनल स्तर पर पदक जीत रहे हैं।