For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

अल्मोड़ा के सुरेश कर्नाटक व वीवी अरोड़ा की जोड़ी ने झटका रजत पदक

09:20 PM Sep 24, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा के सुरेश कर्नाटक व वीवी अरोड़ा की जोड़ी ने झटका रजत पदक
Advertisement

✍️ देहरादून में मास्टर्स टूर्नामेंट में 140+ वर्ग में दर्ज की जीत

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: दून स्मैसर्स बैडमिंटन क्लब एवं बाई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मास्टर्स टूर्नामेंट में अल्मोड़ा की जोड़ी सुरेश कर्नाटक व कर्नल वीवी अरोड़ा 140+ वर्ग में रजत पदक जीता है। यह प्रतियोगिता गत 20 से 22 सितंबर तक देहरादून में आयोजित हुई।

Advertisement

टूर्नामेंट के परिणाम की जानकारी देते हुए जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के मीडिया प्रभारी डीके जोशी ने बताया कि अल्मोड़ा की जोड़ी सुरेश कर्नाटक व कर्नल वीवी अरोड़ा ने प्री क्वार्टर फाइनल में मनमोहन सिंह व ओम प्रकाश की जोड़ी को 21—9, 21—12 से हराया। क्वार्टर फाइनल में गुजरात की जोड़ी बलबीर जिमवाल व सतपाल एंगुराला को 15—21, 21—14 व 21—15 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में उत्तराखंड अहमद पटौदी व राजीव वर्मा की जोड़ी को 21—8 व 21—10 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जहां कांटे की टक्कर में एसके पटेट व एसएस पुंडीर की जोड़ी को 22—20 व 21—14 से हराकर रजत पदक पर कब्जा किया। इस टूर्नामेंट में अल्मोड़ा के डीके जोशी ने क्वार्टर फाइनल में सफर किया। क्वार्टर फाइनल में उन्हें पंजाब के तेजेंदर सिंह बेदी से 8—21, 21—16 व 21—13 से हारकर बाहर होना पड़ा। टूर्नामेंट में अल्मोड़ा के हरीश अधिकारी व डा. अखिलेश ने भी अपने वर्ग में अच्छा प्रदर्शन किया।

Advertisement

Advertisement



×