For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अमित गर्ग ने राष्ट्रीय स्तर पर संभाला अहम् दायित्व, दवा व्यवसायियों की खुशी की लहर

08:19 PM Jul 31, 2024 IST | CNE DESK
अमित गर्ग ने राष्ट्रीय स्तर पर संभाला अहम् दायित्व  दवा व्यवसायियों की खुशी की लहर
Advertisement
















✍️ राष्ट्रीय स्तर पर अहम् दायित्व संभालने के बाद अल्मोड़ा पहुंचे, दवा व्यवसायियों ने किया भव्य स्वागत

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: पूर्व में उत्तरांचल औषधी व्यवसाय महासंघ (UVAM)के महासचिव रहे अमित गर्ग अब आल इंडिया आर्गेनाइजेशन आफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट (AIOCD) के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। उनके राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण पद पर आसीन होने से उत्तराखंड के दवा व्यवसायियों में जबर्दस्त खुशी की है। आज उनके अल्मोड़ा आगमन पर भव्य स्वागत किया गया।

Advertisement

उनके राष्ट्रीय स्तर में इस महत्वपूर्ण पद पर आसीन होने से दवा व्यवसायियों में खुशी की लहर दौड़ गयी। पदभार ग्रहण के बाद अल्मोड़ा नगर में आगमन पर उनका केमिस्ट एसोसिएशन अल्मोड़ा ने भव्य स्वागत किया। इस स्वागत कार्यक्रम में रानीखेत के दवा व्यवसायियों ने भी शिरकत की। आल इंडिया आर्गेनाइजेशन आफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट (AIOCD) के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अमित गर्ग अल्मोड़ा पहुंचे। जिनका प्रांतीय अध्यक्ष समेत जिला पदाधिकारियों ने उनका खैरमकदम किया। इस मौके पर खुशी का इजहार करते हुए दवा व्यवसायियों की दिक्कतों पर भी उनके साथ चर्चा की और दिक्कतों के निराकरण के लिए सुझाव पेश किए। इस मौके पर कैमिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष बीएस मनकोटी, उधमसिंहनगर से समीर चतुर्वेदी, हरिद्वार से अजय गर्ग ने दवा व्यवसायियों को व्यवसाय में आड़े आ रही कई परेशानियों के निराकरण के संबंध में अपने सुझाव दिए और निर्भीकता से अपने व्यवसाय को नियमित साफ स्वच्छ छवि के सांथ संचालित करने पर जोर दिया। इस मौके पर एसोसिएशन के नगर अध्यक्ष आसिष वर्मा, कोषाध्यक्ष राघव पंत, सचिव गिरीश उप्रेती, कस्तूरी लाल, दीप वर्मा, चंदन मेर, देवेश पन्त, ललित मोहन भट्ट, प्रकाश साह सहित रानीखेत के कई दवा व्यवसायी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement

×