EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

देशभर में अमूल दूध 1 रुपए सस्ता, नई कीमतें आज से लागू

04:01 PM Jan 24, 2025 IST | CNE DESK
सांकेतिक फोटो
Advertisement

नई दिल्ली | अमूल दूध के दाम 1 रुपए प्रति लीटर घटा दिए गए हैं। गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने कहा है कि अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल फ्रेश की कीमतें घटाई गई हैं। नई कीमतें आज यानी 24 जनवरी से ही लागू होंगी।

Advertisement

कीमतों में बदलाव के बाद अमूल गोल्ड एक लीटर पैकेट की कीमत अब 65 रुपए और फ्रेश मिल्क का एक लीटर का पैकेट 53 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। अमूल टी स्पेशल दूध के एक लीटर पाउच का रेट 62 रुपये से कम होकर 61 रुपये हो गई। इस तरह, अमूल ताजा दूध का रेट 54 रुपये प्रति लीटर से घटकर 53 रुपये हो गई। कंपनी ने पिछले साल हुए आम चुनाव के बाद कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी थी। पिछले साल लोकसभा चुनाव नतीजे 4 जून को आए थे। इससे 3 दिन पहले ही अमूल दूध की कीमत में बढ़ोतरी की गई थी, जिसमें अमूल गोल्ड दूध में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। वहीं अमूल शक्ति और टी स्पेशल की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई।

Advertisement

GCMMF ने कहा था- प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ी

पिछले साल दाम बढ़ाए जाने पर GCMMF ने कहा था कि कंपनी के ऑपरेशन और प्रोडक्शन की कॉस्ट बढ़ने की वजह से कीमतें भी बढ़ाई गई हैं। हालांकि, यह बढ़ोतरी ओवरऑल MRP की 3-4% ही है, जो की खाद्य महंगाई की दरों से काफी कम है। यहां यह भी ध्यान रखना चाहिए कि फरवरी 2023 से अब तक कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया गया था।

Advertisement

Related News