For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

एक अपील : सहयोग करें, ताकि ईमानदार पत्रकारिता जिंदा रहे !

05:04 PM Sep 03, 2024 IST | Deepak Manral
एक अपील   सहयोग करें  ताकि ईमानदार पत्रकारिता जिंदा रहे
एक अपील : सहयोग करें, ताकि ईमानदार पत्रकारिता जिंदा रहे !
Advertisement
















CNE DESK/सवाल पूछने के लिए माफी चाहते हैं, पर पूछना भी जरूरी है। क्या आप फ्री में नौकरी या व्यापार करते हैं, क्या आप फ्री में दुकान से सामान लेते हैं, क्या आप फ्री में परिवार के भरण—पोषण के लिए खरीददारी करते हैं, क्या फ्री में दैनिक समाचार पत्रों में अपने विज्ञापन प्रकाशित करवाते हैं, क्या फ्री में आम चौराहों व सार्वजनिक स्थलों में अपने विज्ञापन होर्डिंग लगवाते हैं और क्या आपने फ्री में अपनी पढ़ाई पूरी की थी और फ्री में अपने बच्चों की शिक्षा—दिक्षा करा रहे हैं।

तो, आप जब फ्री में कुछ भी हासिल नहीं करते तो हमसे कैसे उम्मीद करते हैं कि हम न्यूज पोर्टल व चेनल के माध्यम से फ्री में डिजिटल मीडिया समाचार प्रकाशित करेंगे। समाचारों का प्रचार—प्रसार हमारा भी व्यवसाय है, जिससे हमारा घर चलता है। अतएव संवेदनशील बनें और हमें यथासंभव सहयोग करें, ताकि हम भी आपकी ही तरह अपनी आजीविका का निर्वहन कर सकें। हर समाचार के साथ हम अपने एकाउंट का कोड भी प्रसारित कर रहे हैं। आशा है यथासंभव सहयोग करेंगे।

Advertisement

2018 से अब तक लगातार घाटे में संचालित है सीएनई मीडिया

यह भी बताना चाहेंगे कि वर्ष 2018 से सीएनई मीडिया की स्थापना कर दी गई थी। तब से अब तक कार्यालय, स्टॉफ, तनख्वाह, सर्वर चार्ज इ​त्यादि में भी हम लाखों रूपया अपने पल्ले से खर्च कर चुके हैं। किंतु मौजूदा दौर में जब सोशल मीडिया, डिजिटल मीडिया के नाम पर फर्जी पत्रकार और मीडिया का जन्म हो चुका है तो ईमानदारी की राह पर चलकर अपनी आजीविका चलाना हमारे लिए दुष्कर है। अतएव आपसे आग्रह है कि यदि आप चाहते हैं कि आज के इस विभत्स दौर में भी ईमानदार पत्रकारिता जिंदा रहे तो हमें यथासंभव सहयोग करें।

Advertisement

हमें सहयेाग करने के लिए निम्न QR Code पर यथासंभव आर्थिक मदद भेजें, सहयोग करने वालों के आभारी रहेंगे —

 सहयोग करें
सहयोग करें
Advertisement

×