अल्मोड़ा: राजकीय शिक्षक संघ की टिप्पणी से एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल संवर्ग में आक्रोश
✍️ एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स एसोसिएशन की जिला इकाई ने मंडलीय अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स एसोसिएशन की अल्मोड़ा जनपद शाखा ने राजकीय शिक्षक संघ द्वारा मिनिस्ट्रीयल संवर्ग के अधिकारों के संबंध में पत्र जारी कर नकारात्मक टिप्पणी करने का विरोध किया है और इस संबंध में आज एसोसिएशन के कुमाउं मंडलीय अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा को ज्ञापन सौंपा। जिसमें नकारात्मक टिप्पणी के खिलाफ जनपद स्तर पर उचित कदम उठाने के संबंध में मार्गदर्शन मांगा है।
एसोसिएशन की जिला इकाई ने मण्डलीय अध्यक्ष को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि राजकीय शिक्षक संघ द्वारा निदेशक माध्यमिक शिक्षा को ज्ञापन सौंपकर एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल संवर्ग के अधिकारियों को शासन द्वारा प्रदत्त अधिकारों पर नकारात्मक टिप्पणी की गई है और मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों के पदों को समाप्त करने संबंधी बयान दिए जा रहे हैं। जिससे संगठन के जनपदीय कार्यकारिणी के सदस्यों में आक्रोश व्याप्त है। ज्ञापन में राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के उक्त ज्ञापन एवं अनावश्यक बयानबाजी की घोर निंदा की गई है। जिला इकाई ने मंडलीय इकाई से इसके विरोध में महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा को ज्ञापन प्रेषित करने का अनुरोध किया है। साथ ही प्रकरण पर जनपद स्तर पर अपेक्षित कार्यवाही के लिए मार्गदर्शन मांगा गया है। ज्ञापन देने वालों में जिलामंत्री मुकेश चंद्र जोशी, हारुन रसीद, योगेंद्र बिष्ट, राजन नेगी, जयप्रकाश मेहता शामिल रहे।