EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

टनकपुर—बागेश्वर रेल लाइन का निर्माण नहीं होने से उगला गुस्सा

08:52 PM Mar 10, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ सर्वे के नाम पर झूठा आश्वासन देने का आरोप
✍️ जल्द बजट जारी नहीं होने पर आंदोलन की धमकी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: टनकपुर-बागेश्वर रेल मार्ग निर्माण संघर्ष समिति की बैठक में रेल मार्ग निर्माण शुरू नहीं होने पर आक्रोश जताया। नाराज लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। जल्द बजट स्वीकृत नहीं होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।

Advertisement

समिति से जुड़े लोग रविवार को बागनाथ मंदिर परिसर में एकत्रित हुए। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि गत दिनों केंद्र सरकार ने अंतरिम बजट जारी किया, लेकिन इस बजट में रेल मार्ग निर्माण के लिए कोई बजट का प्रावधान नहीं किया। यहां तक की इसकी चर्चा तक नहीं की, जबकि गत विधानसभा चुनाव से पहले हल्द्वानी में हुई सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके निर्माण की घोषणा की थी। दो साल बाद भी बजट नहीं मिला है। सिर्फ सर्वे के नाम पर उन्हें झूठा आश्वासन दिया जा रहा है। उन्होंने जल्द बजट नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी। अध्यक्षता नीमा दफौटी व संचालन प्रातप सिंह गड़िया ने किया। इस मौके पर केशवानंद जोशी, गीता रावल, लक्ष्मी धर्मशक्तू, बंशीधर जोशी, चरण सिंह बघरी, रमेश चंद्र रस्तोगी आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Related News