Almora News: नियुक्तियों में अनदेखी से पनपने लगा आक्रोश
—डीएम को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई का अनुरोध
—अनसुनी पर आंदोलन व तालाबंदी की धमकी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
मेडिकल कालेज अल्मोड़ा में हो रही नियुक्तियों में ग्रामसभा खत्याड़ी के बेरोजगार युवाओं को वरीयता नहीं मिलने और उपेक्षा होने पर आक्रोश पनप रहा है। इसी क्रम में कांग्रेस के प्रदेश कमेटी सदस्य एवं खत्याड़ी के पूर्व प्रधान हर्ष कनवाल ने आज जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया है। जिसमें चेतावनी दी है कि यदि पूर्व शासनादेश के अनुसार नियुक्तियों में योग्यतानुसार खत्याड़ी के युवाओं को मौका नहीं दिया गया, तो मेडिकल कालेज में तालाबंदी व आंदोलन किया जाएगा।
ज्ञापन में जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि पूर्व में ग्राम सभा खत्याड़ी की कृषि योग्य भूमि शासन द्वारा बेस चिकित्सालय के भवनों के निर्माण के लिए अधिग्रहीत कर ली गई थी, लेकिन इसके साथ ही पूर्व में शासन ने शासनादेश जारी किया था कि जिन परिवारों की भूमि सरकारी संस्थानों के लिए अधिग्रहीत की गई है, उनके परिवारों के सदस्यों को सम्बन्धित विभाग में नौकरी दी जायेगी। ज्ञापन मेंं कहा है कि वर्तमान में मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में नियुक्तियां होने जा रही है, लेकिन मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा ग्रामसभा खत्याड़ी के भूमि अध्यापितों को नियुक्तियां देने में टालमटोली की जा रही है और पूर्व के शासनादेश की अनदेखी की जा रही है। जिससे ग्रामवासियों में रोष पनप रहा है।
पूर्व प्रधान हर्ष कनवाल ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि इस संबंध में प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज अल्मोड़ा को निर्देशित किया जाए, ताकि जिससे ग्राम सभा खत्याड़ी के बेरोजगार नवयुवकों को रोजगार मिल सके। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि गांव के युवकों को योग्यतानुसार नियुक्तियों में वरीयता नहीं दी गयी, तो ग्रामवासी मजबूरन मेडिकल कॉलेज में तालाबन्दी एवं आन्दोलन को बाध्य होंगे, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन/प्रशासन की होगी।