बागेश्वर: केंद्र सरकार के खिलाफ नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन
✒️ टनकपुर—बागेश्वर रेल मार्ग का निर्माण नहीं होने से आक्रोश
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: टनकपुर-बागेश्वर रेल मार्ग निर्माण संघर्ष समिति की यहां आयोजित बैठक में मार्ग निमाण शुरू नहीं होने पर चिंता जताई गई। नाराज लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। जल्द बजट स्वीकृत नहीं होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।
समिति से जुड़े लोग रविवार को तहसील परिसर में एकत्रित हुए। यहां हुई सभा में वक्ताओंओं ने कहा कि गत दिनो केंद्र सरकार ने आंतरिम बजट जारी किया, लेकिन इस बजट में रेल मार्ग निर्माण के लिए कोई बजट का प्रावधान नहीं किया। यहां तक की इसकी चर्चा तक नहीं की, जबकि गत विधानसभा चुनाव से पहले हल्द्वानी में हुई सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके निर्माण की घोषणा की थी। दो साल बाद भी बजट नहीं मिला है। सिर्फ सर्वे के नाम पर उन्हें झूठा आश्वासन दिया जा रहा है। उन्होंने जल्द बजट नहीं मिलने पर आंदोलन कीचचतानी दी है। इस मौके पर समिति की अध्यक्ष नीमा दफौटी, केश्वानंद जोशी, लक्ष्मी धर्मशकतू, डॉ. प्रताप सिंह गड़िया, गीता रावल, चरण सिंह बघरी, विक्रम ड्योड़ी, रमेश टम्टा, मनमोहन रमेश आदि मौजूद रहे।