EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आर—पार के संघर्ष का ऐलान

04:18 PM Sep 06, 2024 IST | Deepak Manral
उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ मंडल कार्यकारिणी बैठक
Advertisement

उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ मंडल कार्यकारिणी बैठक

मांगों को लेकर अभियंताओं ने अपनाया आक्रमक रुख

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आर—पार के संघर्ष का ऐलान कर दिया है। मंडल कार्यकारिणी की शक्ति सदन अल्मोड़ा में हुई पंचम बैठक में तय हुआ कि आंदोलन को धार देते हुए आक्रमक रुख अख्तियार किया जायेगा।

उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ मंडल कार्यकारिणी बैठक

बैठक में वक्ताओं ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग जोर—शोर से उठाई। कहा कि एन.एम.ओ.पी.एस. द्वारा संचालित पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को आक्रमक बनाया गया। जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर UPS का भी पूर्ण रूप से विरोध किया गया।

Advertisement

मंडल कार्यकारिणी बैठक में छाए रहे यह मुद्दे

मंडल कार्यारिणी बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई तथा लंबित मांगों को पूरा करने को शासन से कहा गया। अभियंताओं की मुख्य मांगों में 01 जनवरी, 2014 के बाद नियुक्त अभियंताओं को 10 वर्ष की सेवा के पश्चात 5400 ग्रेड बेतन दिए जाने, सहायक अभियंता को सचिवालय पैटर्न के आधार पर प्रतिमाह 28000 के साथ ही लॉगबुक के आधार पर पेट्रोल/डीजल देने, सहायक अभियंता से अधिशासी अभियंता के पद पर सेपरेट गैलरी, ऊर्जा निगम की भांति 9 वर्ष, 14 वर्ष एवं 19 वर्ष में प्रथम द्वितीय व तृतीय ACP देने, अभियंताओं को विशिष्ट ACP, विभागों में नियमित वर्क ऐजेंट/मेट/ बेलदारों की नियुक्ति करने, राजस्व विभाग की भांति विविध विभागों में नियुक्त अभियंताओं को सुरक्षा के मद्देनजर पी०आर.डी जवानों की नियुक्ति की मांग की गई। साथ ही विभागीय कार्यों में प्रशासनिक एवं राजनैतिक हस्तक्षेप का विरोध किया गया।

तमाम वरिष्ठ पदाधिकारियों ने की शिरकत

बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कुमाऊँ इं० सुरेश इंगवाल एवं संचालन मंडल सचिव कुमाऊं इं० ललितशर्मा ने किया। बैठक में पंकज मेहरा, अजय टम्टा, यशपाल सिंह, मनमोहन ऐरी, शंकर शम्भू पंत, गणेश रौतेला, एन०के० जोशी, गोविन्द मेहरा, दीपक मटियाली, प्रफुल्ल जोशी, प्रशान्त पन्त आदि प्रान्तीय, मंडलीय, जनपदीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Related News