बागेश्वर: सरस्वती शिशु मंदिर कठायतबाड़ा को 5.11 लाख देने की घोषणा
✍️ विद्यालय में स्मार्ट क्लास का विधायक ने किया शुभारंभ
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: सरस्वती शिशु मंदिर कठायतबाडा में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ विधायक पार्वती दास व प्रमुख व्यवसायी राजेन्द्र परिहार ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर विधायक ने 5 लाख व व्यवासायी परिहार ने 11 हजार की धनराशि विद्यालय को देने की घोषणा की।
सरस्वती शिशु मंदिर कठायत बाडा के बच्चे भी अब स्मार्ट क्लास से पढ़ाई करेंगे। नगर के प्रमुख व्यवसायी राजेन्द्र परिहार द्वारा विद्यालय को प्रोजेक्टर उपलब्ध करवाया है। जिसका रविवार को शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विधायक दास ने कहा कि उनकी विधान सभा का प्रत्येक बच्चा स्मार्ट बने। इसके लिए हर विद्यालय को आधुनिक सुविधाओं से आच्छादित किया जाएगा। उन्होंने बच्चों को पढ़ने के साथ-साथ शिक्षकों से उनके चारित्रिक विकास भी करने को कहा। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ व्यापारी राजेन्द्र परिहार ने कहा कि उनका लक्ष्य बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने का है। उन्होंने कहा कि आज विद्यालय को प्रोजेक्टर उपलब्ध करवाया है। भविष्य में अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जायेगी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य तारा शंकर पाठक द्वारा विद्यालय की प्रगति बताते हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर महेश खेतवाल, गिरीश खेतवाल, आचार्य बसन्त बल्लभ पांडेय, भुवन जोशी, किशोर मिश्रा, हेमा डंगवाल, राधा मेहता, नेहा मेहरा, धना देवी, आदि मौजूद थे। संचालन किरन कठायत ने किया।