बीडी पांडे कैंपस बागेश्वर के वार्षिक खेलों का आगाज
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: बीडी पांडे कैंपस की वार्षिक खेलकूद प्रारंभ हो गई है। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कपकोट के प्राचार्य प्रो. डीएस नेगी ने हरी झंडी दिखाई। अनुशासन में रहकर बेहतर खेल का प्रदर्शन करने को कहा।
प्राचार्य प्रो. नेगी ने कहा कि खेल शारीरिक, मानसिक विकास में सहायक हैं। अनुशासन में उन्होंने 800 मीटर दौड़ से प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रभारी निदेशक डा. जीवन सिंह गढ़िया ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने को कहा। प्रभारी प्राचार्य डा. भगवती नेगी ने वर्तमान परिपेक्ष्य में क्रीड़ा का महत्व समझाया। क्रीड़ा प्रभारी डा. सुंदर कुमार ने अतिथियों का स्वागत और आभार व्यक्त किया। कहा कि परिसर खेल प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। इस दौरान डा. एमपी शर्मा, डा. हेम चंद्र दुबे, डा. हेमलता पांडे, कोच गणेश सिंह धपोला, धर्मेद्र बोरा, देवेश गर्ब्याल, अलका कोली, डा. गीता बृथ्वाल, डा. रेखा भट्ट, डा. कमल किशोर, संजय कुमार आदि उपस्थित थे।