For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

दुःखद खबर (उत्तराखंड) : देवभूमि का एक और लाल शहीद

10:23 PM Aug 10, 2024 IST | CNE DESK
दुःखद खबर  उत्तराखंड    देवभूमि का एक और लाल शहीद
Advertisement

Uttarakhand News | सेना में तैनात चमोली जिले के करछूना गांव निवासी हवलदार दीपेंद्र कंडारी जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान बलिदान हो गए। जवान के शहीद होने की सूचना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

चमोली जिले के पोखरी तहसील के अंतर्गत करछूना गांव निवासी दीपेंद्र कंडारी 17वीं बटालियन गढ़वाल राइफल में तैनात थे। बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर के तंगधार क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान वे शहीद हो गए। हालांकि दीपेंद्र के शहीद होने का स्पष्ट कारण भी पता नहीं चल पाया है। दीपेंद्र का परिवार वर्तमान में देहरादून के नयागांव स्थित रतनपुर गांव में रह रहा हैं।

Advertisement

उनके पिता सुरेंद्र कंडारी सेना से सेवानिवृत्त हैं। बलिदानी दीपेंद्र तीन भाईयों में सबसे छोटे हैं। वे अपने पीछे पत्नी व दो बच्चों को छोड़ गए हैं। शहीद का पार्थिव शरीर देहरादून स्थित शिमला बाईपास नयागांव आवास पर 11 अगस्त सुबह 9 बजे पहुंचेगा। वहीं अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ नयागांव घाट पर होगा। करछूना गांव के ईश्वर राणा ने बताया कि सूचना मिलने गांव के लोग देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं।

Advertisement



×