EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वर: किसी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी— अनुराधा

05:53 PM Feb 20, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✒️ जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न जगहों पर व्यवस्थाओं को परखा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने डिग्री कालेज का निरीक्षण किया। वहां विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कहा कि डिस्पैच, पोलिंग पाटिर्यो के मूवमेंट की व्यवस्था को सुगम-सरल बनाना है। जिसका लेआउट तैयार किया जाएगा।

Advertisement

मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने कंट्रोल, स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष, प्रशिक्षण स्थल के साथ ही विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कहा कि निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करनी हैं। किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कंट्रोल रूम में दो बड़ी एलइडी लगाने, पानी व शौचालय की व्यवस्था के निर्देश दिए। कहा कि स्ट्रांग रूम सहित अन्य सारी व्यवस्थाएं प्रोटोकाल के अनुरूप सुनिचित होंगी। स्ट्रांग रूम के बाहर खाली स्थान को कवर करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोनिवि को मुख्य मार्ग से डिग्री कालेज को जोडने वाले सड़क मार्ग का मरम्मत कार्य शीघ्र करने के निर्देश दिए।

उन्होंने अपर जिलाधिकारी को सभी नोडल अधिकारियों के कार्यो की भी नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, उपजिलाधिकारी मोनिका, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी नैन सिंह महरा, तहसीलदार दलीप सिंह, ईई ग्रामीण निर्माण विभाग संजय भारती, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Related News