For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

बागेश्वर: दीपावली पर्व के दौरान शांति व सौहार्द बनाये रखने की अपील

05:05 PM Oct 24, 2024 IST | CNE DESK
बागेश्वर  दीपावली पर्व के दौरान शांति व सौहार्द बनाये रखने की अपील
Advertisement

✍️ पुलिस ने विभिन्न समुदायों व संगठनों के साथ की बैठक

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: दीवाली पर्व पर आपसी सौहार्द बने रहे इसके लिए पुलिस ने विभिन्न समुदायों के लोगों, व्यापार मंडल के पदाधिकारी, टैक्सी यूनियन के सदस्य, सीएलजी सदस्यों के साथ बैठक की। कोतवाली परिसर में कोतवाल कैलाश नेगी ने दीवाली पर सभी से शांति बनाए रखने तथा पुलिस को सहयोग करने की अपील की।

Advertisement


बैठक में कहा गया कि व्यापारियों, दुकानदारों एवं प्रतिष्ठान मालिकों से कहा कि वे अपनी दुकानों और कॉम्प्लेक्स में सीसीटीवी कैमरों को अनिवार्य रूप से चालू रखें। अपनी दुकानों के आगे सड़क मार्ग पर अतिक्रमण न फैलाएं। होटल व्यवसायियों को बताया गया कि बिना आई डी प्रूफ के किसी भी व्यक्ति को अपने होटल में न ठहराएं। साथ ही होटल में आने जाने वाले व्यक्तियों का विवरण (आधार नंबर, मोबाइन नंबर पता आदि) रजिस्टर में प्रतिदिन अंकित करें किसी व्यक्ति के संदिग्ध प्रतीत होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। आतिशबाजी की दुकानों को पूर्व की भांति प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थान में लाईसेंस प्राप्त करने के बाद ही लगेंगी। बिना लाईसेंस के आतिशबाजी का सामान बेचने पर कार्रवाई होगी। इसके अलावा, शांति व्यवस्था भंग करने वालों की जानकारी पुलिस के डॉयल 112 पर तुरंत दें, ताकि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।

Advertisement





Advertisement
×