EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Uttarakhand: यहां चल रही थी असलहा फैक्ट्री, एक व्यक्ति पकड़ा, दो की तलाश जारी

10:01 PM Dec 30, 2023 IST | CNE DESK
Advertisement

Uttarakhand News | ऊधम सिंह नगर जिले के गदरपुर में पुलिस ने आर्यनगर के पास जंगल में असलहा बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी है। पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी संख्या में असलहे और उपकरण बरामद किए है।

Advertisement

एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने बताया कि 29 दिसंबर को मुखबीर की सूचना पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम ने ग्राम आर्यनगर में खेत के किनारे जंगल के पास पाखड के पेड़ों के नीचे अवैध असलाह बना रहे अभियुक्त मेहर सिंह पुत्र स्व. जीवन सिंह निवासी गुलाब का मझरा, थाना केलाखेडा, जनपद ऊधम सिंह नगर को पकड़ लिया। इसके पास से अवैध रूप निर्मित भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए। मौके से पकड़ा गया अभियुक्त मेहर सिंह शातिर किस्म का अपराधी है जिसकी अच्छी खासा आपराधिक इतिहास है।

Advertisement

अभियुक्त मेहर सिंह ने बताया कि वह, उसका पुत्र महेन्द्र और उसकी बुआ का लड़का दर्शन सिंह के साथ मिलकर अवैध अस्लाह बनाने का काम करता है। दर्शन सिंह इन अस्लाहो को बनाने में इसका पार्टनर है। इसका लड़का महेन्द्र सिंह अवैध तंमचो/देशी बन्दूकों को बनाकर ग्राहकों को बेचता है।

आरोपी ने बताया कि वह असलाह बनाकर रामपुर, रुद्रपुर, किच्छा, हल्द्वानी, बाजपुर, कालाढूंगी आदि स्थानों में 5-5 हजार रुपये प्रति तमंचे से हिसाब से बेचते है। महेन्द्र सिंह व दर्शन सिंह के बारे में पूछने पर यह नहीं बता सका कि इस समय वह कहां है। दर्शन सिंह पुत्र इन्द्र सिंह और महेन्द्र सिंह पुत्र मेहर सिंह दोनों निवासी गुलाब का मझरा, थाना केलाखेडा की तलाश जारी है।

Advertisement

बरामदा माल का विवरण

अभियुक्त से 04 तंमचे 315 बोर, 04 तंमचे 12 बोर, 01 देशी रिवाल्वर .32 बोर ,02 देशी बन्दूक 12 बोर, 08 कारतूस 315 बोर, 04 अदद 12 बोर के जिन्दा कारतूस, नाल लोहा 15 बोर – 07, (2) लोहे का गुटका, (3) लोहा आरी-01, (4) लोहे डाई की जो लकडी के फ्रेम में कसी है-01, (5) लोहे का प्लास-02, (6) पेचकस-02, (7)लोहे की छैनी-03, (8) लोहे का हथौडा-02, (9) लोहे की सुमी-01, (10)गोल रेती -01, (11) चौडी रेती-01, (12) सडांसी-02, (13) चाकू-01, (14)ब्रुश-01, (15) लोहे की फुकनी-02, (16) लोहे की पत्ती (छोटी-बडी)-17, (17) तीन छापे लोहे की, (18) एक लकडी की चाप, (19)ट्रीगर-03, (20)रिपिट -03, (21)ड्रील राँड-03, (22) रिंच 01, (23) ड्रील मशीन हाथ वाली-01 बरामद हुई है। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों पर केस दर्ज किया है।

Advertisement

Related News