EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

​छुट्टी पर घर आये सेना के जेसीओ की हार्ट अटैक से मौत, सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि

08:55 PM May 30, 2022 IST | CNE DESK
Advertisement

सीएनई ​रिपोर्टर, अल्मोड़ा

छुट्टी में घर आये लखनऊ में तैनात 9 कुमाऊं रेजिमेंट के जूनियर कमीशंड आफिसर्स (जेसीओ) का अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। आज सोमवार को उनकी स्थानीय घाट में सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। इस मौके पर कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर रानीखेत से आये जवानों ने उन्हें गार्ड गार्ड ऑफ ऑनर (Guard Of Honour) देकर अंतिम विदाई दी।

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जनपद की स्याल्दे तहसील अंतर्गत सटेड़ गांव निवासी 9 कुमाऊं रेजिमेंट के लखनऊ में तैनात सूबेदार चंदन सिंह 47 छुट्टी पर घर आये थे। उन्हें गत दिवस ही ड्यूटी पर वापस लौटना था, लेकिन इसी दौरान अचानक उन्हें सीने में दर्द उठा और दिल का दौरा पड़ गया। शाम करीब 6 बजे परिजन उन्हें प्राइवेट वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण ले गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आज सोमवार को शाम 6 बजे विनोद व रामगंगा नदी के पवित्र संगम तट केदार पर उनकी अत्यंत गमगीन माहौल में अंत्येष्टि की गई। 9 कुमाऊं केआरसी रानीखेत से आये जवानों ने उनको गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी। इससे पूर्व गत दिवस रविवार को रानीखेत से पहुंची डाक्टरों की टीम ने भिकियासैंण सीएचसी में उनकी पार्थिव देह का पोस्टमार्टम किया और शव परिजनों को सौंपा। सूबेदार चंदन सिंह अपने पीछे 20 वर्षीय पुत्र संजय, 19 वर्षीय पुत्री तान्या व पत्नी सविता देवी को रोता—बिलखता छोड़ गए हैं।

Advertisement

अंतिम संस्कार के मौके पर 09 कुमाऊं रेजिमेंट के ‌नायब सूबेदार नारायण सिंह और 18 जवान शामिल थे। पार्थिव देह को मृतक के पुत्र संजय द्वारा मुखाग्नि दी गई। इधर परिजनों ने बताया कि सूबेदार चंदन सिंह गत 30 अप्रैल को अपने गांव आए थे। उन्हें गत दिवस रविवार को वापस लौटना था, लेकिन तभी अचानक यह हादसा हो गया। इधर क्षेत्रीय विधायक महेश जीना और प्रभारी तहसीलदार स्याल्दे जगदीश गिरि ने उनके घर पहुंच कर परिवार को ढांढस बंधाया। सूबेदार चंदन सिंह के निधन से संपूर्ण क्षेत्र में शोक की लहर है।

उत्तराखंड की दीक्षा जोशी ने UPSC में हासिल की 19वीं रैंक, बढ़ाया प्रदेश का मान

Advertisement

Related News