For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

जम्मू-कश्मीर में आर्मी वैन का एक्सीडेंट, 5 जवानों की मौत

11:35 AM Dec 25, 2024 IST | CNE DESK
जम्मू कश्मीर में आर्मी वैन का एक्सीडेंट  5 जवानों की मौत
Advertisement

पुंछ | जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार शाम आर्मी वैन 350 फीट गहरी खाई में गिर गई। वैन में 18 जवान सवार थे। इनमें से 5 की मौत हो गई। वहीं, 13 घायल हैं। इनमें से 4 की हालत गंभीर है। हादसे की सूचना मिलते ही सेना की क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। घायल जवानों को आसपास के अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। सर्च ऑपरेशन खत्म हो गया है।

सेना ने बताया कि काफिले में 6 गाड़ियां थी, जो पुंछ जिले के पास ऑपरेशनल ट्रैक से होते हुए बनोई इलाके की तरफ जा रही थीं। इसी दौरान एक वाहन के ड्राइवर के संतुलन खोने की वजह से वैन खाई में गिर गई। हादसे में शामिल सभी जवान 11 मराठा रेजिमेंट के बताए जा रहे हैं। सेना ने इस घटना में किसी आतंकी एंगल होने की संभावना नकार दी है। व्हाइट नाइट कॉर्पस ने सैनिकों के निधन पर संवेदना व्यक्त की है।

सिर्फ 130 मीटर दूर थी पोस्ट

सेना के मुताबिक इस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है और शुरुआती जांच में लग रहा है कि संभवत वाहन के ड्राइवर ने संतुलन खो दिया था। सेना ने इस हादसे के पीछे किसी भी आतंकी एंगल से इनकार किया है। सेना ने कहा है कि जिस जगह यह हादसा हुआ है वहां से सेना की पोस्ट मात्र 130 मीटर दूर थी, जबकि इस वाहन के पीछे एक वाहन मात्र 40 मीटर दूर था।

https://twitter.com/Whiteknight_IA/status/1871556332592984191

Advertisement

Advertisement