अल्मोड़ा : दीक्षांत समारोह में कला शिक्षक ललित आर्य को मिली पीएचडी की उपाधि
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल में हुए सत्रहवें (17th) दीक्षांत समारोह में ललित आर्य पुत्र कमला देवी एवं गोपाल राम आर्य को चित्रकला विषय में पी-एचडी की उपाधि प्रदान की गई है।
ललित ने अपना शोध कार्य सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के चित्रकला विभाग से प्रो. शेखर चंद्र जोशी, डीन एकेडमिक सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के निर्देशन में पूर्ण किया। इनके शोध का शीर्षक ‘उत्तराखण्ड के वैष्णव सम्प्रदाय में दृश्य कला का विश्लेषणात्मक अध्ययन’ (सातवीं शताब्दी से चौदहवीं शताब्दी तक) है। वर्तमान में ये कला अध्यापक पद पर कार्यरत हैं। विभाग के विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष प्रो. सोनू द्विवेदी, शिक्षक डॉ. संजीव आर्य, धर्मपत्नी निर्मला आदि ने प्रसन्नता व्यक्त कर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। इसका श्रेय वह अपने शोध निर्देशक, गुरुजनों एवं अपने माता-पिता सहित उन सभी को देते हैं, जिन्होंने समय-समय पर इस कार्य को पूर्ण करने में सहयोग दिया।