बागेश्वरः कपकोट महाविद्यालय में 04.73 करोड़ से बनेगा कला संकाय भवन
👉 विधायक सुरेश गड़िया ने भूमि पूजन कर किया शिलान्यास
सीएनई रिपोर्टर, कपकोटः स्व. चंद्र सिंह शाही राजकीय महाविद्यालय कपकोट में पौने पांच करोड़ की राशि से कला संकाय भवन बनेगा। क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया ने भूमि पूजन व शिलान्यास किया। विधायक गड़िया ने कहा कि भवन बनने से यहां आने वाले छात्रों को बैठने आदि की बेहतर व्यवस्था होगी। साथ ही उच्च शिक्षा को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा।
डिग्री कॉलेज परिसर में शनिवार को शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव व विधायक गड़िया ने पूजा-अर्चना के साथ शिलान्यास किया। 04 करोड़, 73 लाख, 72 हजार की लागत से कला संकाय भवन बनेगा। भवन की मांग छात्र नेता लंबे समय से करते आ रहे हैं। अब उनकी समस्या धीरे-धीरे दूर होगी। विधायक गड़िया ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा को और अधिक बेहतर बनाया जाएगा। धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। गड़िया ने कहा कि जल्द निविदा कराकर भवन का निर्माण कराया जाएगा। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विक्रम शाही, भुवन गड़िया, हरीश मेहरा जी, सीओ एनसीसी कर्नल रविंद्र सिंह भंडारी, एसडीएम कपकोट अनुराग आर्या, तहसीलदार राजेंद्र सिंह बिष्ट, ओम प्रकाश ऐठानी, भगवत कोरंगा, मुन्ना जोशी, गणेश उपाध्याय, भूपेश फर्त्याल, सांस्कृतिक सचिव डोली मेहता, छात्र संघ सचिव योगेश बोरा आदि मौजूद रहे।