EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Arvind Kejriwal: गोरखपुर में Kejriwal की गिरफ़्तारी के खिलाफ प्रदर्शन, पुलिस ने सबको गिरफ़्तार किया

02:39 PM Mar 23, 2024 IST | creativenewsexpress
Advertisement

Gorakhpur: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना शुरू कर दिया. पुलिस ने सभी को आचार संहिता लागू होने की जानकारी दी और कार्यालय छोड़ने को कहा, लेकिन वे नहीं माने। इंस्पेक्टर कैंट ने पुलिस बल बुलाकर सभी को हिरासत में ले लिया।

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना शुरू कर दिया. पुलिस ने सभी को आचार संहिता लागू होने की जानकारी दी और कार्यालय छोड़ने को कहा, लेकिन वे नहीं माने.

Advertisement

इंस्पेक्टर कैंट ने पुलिस बल बुलाकर सभी को हिरासत में ले लिया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे महानगर अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव ने कहा कि चुनाव में हार के डर से विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी की जा रही है. ऐसे में ये लोग आपसे बहुत डरते हैं. गुजरात में हमारी पार्टी के पांच विधायक हैं. इससे AAP को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल गया.

कैंट इंस्पेक्टर रणधीर मिश्रा ने पुलिस और PAC बल के साथ महानगर अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव, प्रवीण यादव, अजीत श्रीवास्तव, धनंजय श्रीवास्तव, हरेंद्र यादव, शैलेश पांडे, रमेश शर्मा, अनिरुद्ध श्रीवास्तव, गोविंद गौतम, फूलबदन यादव, राजेश राजभर, अंगद यादव, आशीष को गिरफ्तार कर लिया। . दोपहर में कुशवाह को हिरासत में ले लिया गया. उन्हें पुलिस लाइन्स के व्हाइट हाउस में रखा गया था. शाम पांच बजे सभी को रिहा कर दिया गया.

Advertisement

Tags :
Arvind kejriwalArvind Kejriwal Arrestarvind kejriwal arrestedarvind kejriwal edarvind kejriwal ed newsarvind kejriwal latest newsarvind kejriwal latest news todayarvind kejriwal latest press conferencearvind kejriwal latest speecharvind kejriwal newsarvind kejriwal news todayarvind kejriwal road showarvind kejriwal summonedCM Arvind Kejriwaled summon arvind kejriwaled summons arvind kejriwalkejriwal latestkejriwal latest speech

Related News