EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वर: मौसमी बीमारियां बढ़ी, तो जिला अस्पताल की ओपीडी में उछाल

04:57 PM Apr 24, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍🏻 जंगलों की आग से फैले धुआं अस्थमा रोगियों पर पड़ रहा भारी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिला अस्पताल में रोगियों की संख्या बढ़ने लगी है। उल्टी-दस्त के रोगी भी बढ़ने लगी हैं। जंगलों में लगने वाली आग से उठने वाले धुएं से अस्थमा बढ़ने लगा है। बुधवार को ओपीडी में भीड़ रही। 500 से अधिक लोगों की जांच तथा दवाइयां वितरित की गई।

Advertisement

चटक धूप ने लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी है। शादी-विवाह में खान-पान आदि भी लोगों को बीमार करने लगा है। जिसके कारण उल्टी-दस्त से लोग पस्त पड़ने लगे हैं। धुआ सबसे अधिक बुजुर्ग तथा अस्थमा रोगियों पर अटैक कर रहा है। उनकी भी अस्पताल में सुबह से लंबी कतार है। इसके अलावा पेट दर्द तथा वायरल फीवर ने भी लोगों को जकड़ लिया है। फिजीशियन डा. चंद्रमोहन भैसोड़ा ने कहा कि उल्टी-दस्त तथा पेट दर्द के रोगी बढ़ हैं।

मौसम में बदल रहा है। लोगों को सावधानी बरतनी होगी। अधिकाधिक पानी पिएं। धूप में कम निकलें। ठंडे पेय पदार्थाें तथा बाहर के भोजन से परहेज करें। जंगलों में आग लगने से सांस के रोगी भी बढ़ रहे हैं। अस्पताल में बेहतर उपचार किया जा रहा है। इधर, प्रभारी सीएमएस डा. एसपी त्रिपाठी ने कहा कि 78 बेड हैं। वर्तमान में 38 रोगी भर्ती है। 20 बेड ट्रामा सेंटर में भी हैं। दवाइयां की कोई कमी नहीं है।

Advertisement

Related News