For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

गरुड़: रोपाई का ऐन वक्त और नहरें सूखी, महिलाओं का पारा चढ़ा

09:12 PM Jul 01, 2024 IST | CNE DESK
गरुड़  रोपाई का ऐन वक्त और नहरें सूखी  महिलाओं का पारा चढ़ा
Advertisement

✍️ महिलाएं पहुंची सिंचाई उपखंड कार्यालय और उगला कड़ा गुस्सा

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, गरुड़: ये रोपाई का ऐन वक्त और नहरें सूखी। लगातार मांग के बावजूद नहरों में नहीं चला पानी। इसी से आक्रोशित तैलीहाट की महिलाएं आज सिंचाई उपखंड कार्यालय आ धमकी और उन्होंने कड़ा गुस्सा उगलते हुए दो टूक कहा कि बिना देर किए नहरों में पानी नहीं चलाया, तो उग्र आंदोलन के शिवाय उनके पास कोई विकल्प नहीं बचेगा।

Advertisement

सोमवार को ऑफिस खुलने से पहले ही तैलीहाट की महिलाएं सिंचाई उपखंड बैजनाथ कार्यालय में आ धमकी। महिलाओं ने धरना-प्रदर्शन करते हुए कहा कि रोपाई का समय जा रहा है, नहरों में पानी नहीं चल रहा है। ऐसे में कैसे रोपाई होगी। उन्होंने कहा कि यदि समय पर रोपाई नहीं लगी तो, उनकी धान की नर्सरी खराब हो जाएगी। उन्होंने कहा कि कई बार लिखित व मौखिक रूप से कहने के बावजूद भी सिंचाई विभाग पानी नहीं चला रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दो-तीन दिन के भीतर नहरों में पानी नहीं चलाया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान पूर्व प्रधान कमला देवी, कमला काला, रजनी देवी, मोहनी देवी, पुष्पा देवी, विमला देवी, कविता देवी, तारा देवी, सुशीला देवी आदि उपस्थित थे। इधर सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता महेश चंद्र पुनेठा ने महिलाओं को शीघ्र जल्द नहर में पानी चलाए जाने का आश्वासन दिया।

Advertisement
Advertisement