For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

SIM Card : मोबाइल उपभोक्ता ध्यान दें, 01 जुलाई से लागू होंगे नए नियम

12:17 PM Mar 17, 2024 IST | CNE DESK
sim card   मोबाइल उपभोक्ता ध्यान दें  01 जुलाई से लागू होंगे नए नियम
SIM Card : मोबाइल उपभोक्ता ध्यान दें, 01 जुलाई से लागू होंगे नए नियम
Advertisement

CNE DESK/मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए एक जरूरी खबर है। यदि आप किसी भी कंपनी का मोबाइल यूज करते हैं तो 01 जुलाई से आपको SIM Card खरीद के नए नियम को फॉलो करना पड़ेगा।

Advertisement

SIM card rules changing

दरअसल, लगातार आ रही ऑनलाइन फ्रॉड और हैकिंग की शिकायतों को देखते हुए केंद्र सरकार के निर्देश पर कंपनियों ने मोबाइल सिम को लेकर नए नियम लागू कर दिए हैं।

Advertisement

ज्ञात रहे कि टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की ओर से बीते 15 मार्च 2024 को नए नियम की घोषणा की थी। यह नियम 1 जुलाई 2024 से देशभर में लागू हो जायेगा। ट्राई का कहना है कि नियमों में बदलाव करने से फ्रॉड की घटनाओं पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। यह अलग बात है कि इससे आम उपभोक्ताओं को दिक्कत पेश आ सकती है।

क्या हैं SIM Card नये नियम

New Rules : जिन mobile users ने हाल ही में अपने sim card swap किया है, वो अपना मोबाइल नंबर पोर्ट नहीं कर पाएंगे। ज्ञात रहे कि सिम की अदला-बदली की सिम स्वैपिंग कहा जाता है। सिम स्वैपिंग सिम कार्ड खो जाने या फिर उसके टूट जाने पर होती है। ऐसा होनो पर आप अपने टेलीकॉम ऑपरेटर से अपना पुराना सिम बदलकर नया सिम लेने के लिए कहते हैं।

Advertisement

क्या होगा फायदा ?

ट्राई का कहना है कि ऐसा कदम फ्रॉड की घटनाओं को रोकने के मद्देनजर उठाया गया है। नए नियम को फ्रॉड करने वालों को सिम स्वैपिंग या फिर रिप्लेसमेंट के तुरंत बाद मोबाइल कनेक्शन को पोर्ट करने से रोकने से रोकने के लिए उठाया गया है।

यह होती है सिम स्वैपिंग

मौजूदा समय में sim swapping fraud बढ़ गए हैं। फ्रॉड करने वाले आपके PAN Card and Aadhaar की फोटो काफी आसानी से हालिस कर लेते हैं। इसके बाद मोबाइल खो जाने का बहाना बनाकर new sim card जारी करा लेते हैं। इसके बाद आपके नंबर पर आने वाली ओटीपी फ्रॉड करने वालों के पास पहुंच जाती है।

Advertisement

यह हैं ट्राई की सिफारिश

ट्राई ने दूरसंचार विभाग (DoT) को एक नई सर्विस शुरु करने की शिफारिश की है। जिसमें मोबाइल यूजर के Handset पर आने वाली हर कॉल का नाम display है, फिर चाहे वो नाम contact list में सेव हो या नहीं। इससे फ्रॉड की घटनाओं पर लगाम लग सकती है। इसके बावजूद उपभोक्ताओं द्वारा प्राइवेसी को लेकर भी अब सवाल उठाये जा रहे हैं।

Advertisement