For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

सावधान ! चारधाम यात्रा हेली सेवा बुकिंग से पहले पढ़ लें यह ख़बर

06:50 PM May 01, 2024 IST | CNE DESK
सावधान   चारधाम यात्रा हेली सेवा बुकिंग से पहले पढ़ लें यह ख़बर
चारधाम यात्रा हेली सेवा
Advertisement
📌 फर्जी वेबसाइटों से बचें, केवल इस साइट पर करायें बुकिंग

👉 आधे दर्जन वेबसाइट की गई बंद

उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024

Char Dham Yatra 2024: उत्तराखंड में 10 मई से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा में हेली सेवाओं के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाली आधे दर्जन वेबसाइटों को बंद कर दिया गया है। पिछले साल भी ऐसी 64 साइटों को डाउन ​करना पड़ा था।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में चारधाम यात्रा के दौरान आम जनता को ठगने वाले शातिर चोर व ठग सक्रिय हो जाया करते हैं। फर्जी वेबसाइटों का गूगल में एक जाल सा फैला हुआ है। जब आप गूगल पर कुछ सर्च करते हैं तो यह जरूरी नहीं कि दिखने वाली हर वेबसाइट सही हो।

Advertisement
Advertisement

उत्तराखंड एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने मामले का संज्ञान लेते हुए हेली सेवाओं के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाली 6 वेबसाइटों को बंद किया है। बताया कि बीते साल भी चार धाम यात्रा में हेली सेवा के नाम पर फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वाली 64 वेबसाइट को डाउन किया गया था।

Advertisement

केवल IRCT के माध्यम से करें टिकट बुक

एसएसपी एसटीएफ ने चार धाम यात्रियों से आईआरसीटी के माध्यम टिकट बुक करने की अपील की है। एसएसपी एसटीएफ ने कहा कि IRCT के अलावा कोई भी वेबसाइट टिकट बुकिंग नहीं करती है। इसके बावजूद गूगल में सर्च करने पर कुछ फर्जी वेबसाइट हेली सेवाओं में रजिस्ट्रेशन करने के फर्जी बात कह रही हैं। एसएसपी एसटीएफ ने IRCT के माध्यम से हेली सेवा बुक कराने और ठगों से सावधान रहने की अपील आम जनता से की है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

×
ताजा खबरों के लिए हमारे whatsapp Group से जुड़ें Click Now