For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ा: मतदाताओं में जगाई शत—प्रतिशत मतदान की अलख

08:26 PM Mar 11, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  मतदाताओं में जगाई शत—प्रतिशत मतदान की अलख
Advertisement

✍️ स्वीप टीम ने नुक्कड़ नाटकों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से भरा जोश
✍️ पुलिस महकमे ने बाइक रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: नगर समेत जिले में कई जगहों आज स्वीप टीम और पुलिस महकमे ने अलग—अलग कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को शत—प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया। नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये भी प्रेरित करने का प्रयास हुआ। पुलिस महकमे ने बाइक रैली निकालकर जागरूक कर निर्भय होकर निष्पक्ष मतदान करने का संदेश दिया।

आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के स्वीप टीम के माध्यम से पालिका कर्मियों एवं निर्मल स्वयं सहायता समूह जोशीखोला ने जनमानस के साथ 100 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य का संदेश दिया और मतदान अवश्य करने की अपील की। वहीं मतदाताओं को जागरूकता एवं मतदान करने की शपथ दिलाई। इसी क्रम में जिले में कई स्थानों पर नुक्कड़ नाटकों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा लोगों को मतदान का महत्व बताया गया। संस्कृति विभाग के माध्यम से पंजीकृत सांस्कृतिक दलों ने कार्यक्रम के जरिये मतदाताओं को जागरूक किया।

पुलिस महकमे ने निकाली बाइक रैली

अल्मोड़ा में आज पुलिस महकमे ने भी मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया। बाइक रैली व प्रेरक स्लोगन लिखे पोस्टर व बैनरों के साथ मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने रघुनाथ सिटी मॉल से मतदाता जागरुकता बाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली मालरोड चौघानपाटा, केमू स्टेशन, टैक्सी स्टैण्ड से लिंक रोड होते हुए जलाल तिराहा, लोअर माल रोड, बेस तिनाराधार, होटल मैनेजमेंट करबला होते हुए वापस रघुनाथ सिटी मॉल पर सम्पन्न हुई। इस बाईक रैली का उद्देश्य आम जनता को शत प्रतिशत मतदान के लिये जागरुक करना था। साथ ही रैली के के दौरान लाउड हेलर के माध्यम से मतदाताओं को भयमुक्त होकर निष्पक्ष मतदान के लिए प्रेरित किया गया। यह विश्वास दिलाने का प्रयास किया कि पुलिस शान्तिपूर्ण मतदान कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। थाना क्षेत्रों में भी बाइक रैलियां निकाली गई।

अल्मोड़ा में बाइक रैली में सीएफओ नरेन्द्र सिंह कुवंर, प्रभारी निरीक्षक जगदीश चन्द्र देऊपा, निरीक्षक एलआईयू कमल पाठक, यातायात निरीक्षक अयूब अली, वरिष्ठ उप निरीक्षक सतीश चन्द्र कापड़ी, प्रभारी चौकी बेस कृष्ण कुमार, प्रभारी मीडिया सैल/पीआरओ सौरभ कुमार भारती, लाईन सुबेदार मोहित कुमार, चौकी प्रभारी धारानौला दिनेश सिंह परिहार समेत अल्मोड़ा पुलिस लाईन, कोतवाली, फायर स्टेशन, पुलिस दूरसंचार, एसडीआरएफ, पुलिस कार्यालय, महिला थाने के पुलिस कर्मियों व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

Advertisement

Advertisement