अल्मोड़ा: 22 सितंबर को मिलेंगे 'कुमाऊं महोत्सव—2024' के पुरस्कार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: हाल में आयोजित 'कुमाऊं महोत्सव—2024' के तहत आयोजित विविध प्रतियोगिताओं और शानदार प्रस्तुतियों के पुरस्कार 22 सितंबर, 2024 को प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए 22 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के सभागार में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।
यह जानकारी आयोजक टीम के वरिष्ठ सदस्य अमरनाथ सिंह नेगी ने दी है। उन्होंने बताया कि नृत्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कुल 21000 रुपये, स्कूली प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कुल 21000 रुपये, कला एवं ऐपण प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को 5000-5000 रुपये, योगा आर्टिस्टिक विजेताओं को कुल 8000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त कई अन्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही लकी ड्रा के विजेताओं को भी इसी दिन पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा।