EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वर: खाती में जागरुकता कार्यशाला, तमाम योजनाओं की जानकारी दी

05:09 PM Nov 21, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, कपकोट: महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत राइंका खाती में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. मंजूलता यादव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लोगों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, वन स्टॉप सेंटर, नंदा गौरा योजना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना आदि की जानकारी की जानकारी दी। घरेलू हिंसा, महिला हेल्पलाइन आदि के बारे में जागरूक किया किया गया, जिसका सभी को लाभ उठाने की अपील की।

Advertisement

रेनू नगरकोटी ने कहा कि आज भी दूरस्थ क्षेत्रों में रूढ़ीवादी मानसिकता वाले परिवारों में महिलाओं, बालिकाओं को मासिक धर्म के समय एकांत में रहने को मजबूर किया जाता है, जो कि गलत है, ऐसी सोच को बदलने हेतु सभी को आगे आने की अपील की। कार्यक्रम सुरेंद्र कुमार जिला मिशन समन्वयक ने मिशन शक्ति की जानकारी दी। वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक षष्टी कांडपाल ने कहा किसी भी हिंसा से पीड़ित महिलाएं सेंटर में संपर्क कर सकती हैं। प्रभारी प्रधानाचार्य शाही द्वारा सभी बच्चों को विभाग द्वारा बताई गयी जानकारी को अपने परिवार के साथ साझा करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में माया दानू, नेहा दानू, सौरभ सिंह ने भी विचा रखे। कार्यक्रम में सुपरवाईजर निर्मला देवी, सूरज सिंह दानू आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Related News