बीएड एमएड प्रशिक्षणार्थियों ने किया नाटक मंचन, नृत्य, लेखन, अल्पना निर्माण में लिया हिस्सा
पांच दिवसीय सामुदायिक कार्यशाला जारी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर, अल्मोड़ा के शिक्षा संकाय में बी.एड. व एम.एड. तृतीय सत्रांश हेतु आयोजित पांच दिवसीय सामुदायिक कार्यशाला जारी है। आज चतुर्थ दिवस बृहस्पतिवार को प्रशिक्षणार्थियों ने नाटक, नृत्य, लेखन, अल्पना आदि कार्यों में हिस्सा लिया।
कार्यशाला के प्रथम सत्र में विभिन्न समूहों में बांटे गए प्रशिक्षणार्थियों को अलग—अलग कार्य सौंपे गए। प्रथम से लेकर सप्तम समूह के छात्रों द्वारा चित्रकारी एवं क्राफ्ट का कार्य किया गया।
कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों का सर्वांगीण विकास
कार्यशाला का उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों का बहुमुखी एवं सर्वांगीण विकास है। जिसके अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियों को कला, नाटक, नृत्य, लेखन, अल्पना आदि कार्य कराए जा रहे हैं। समूह अष्टम के छात्रों द्वारा कुमाऊं क्षेत्र की धरोहर व संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए लक्ष्मी चौकी, सरस्वती चौकी, जनेऊ चौकी, शिवपीठ आदि चौकियों का निर्माण व अल्पना कार्य किया गया।
नशा उन्मूलन विषय पर नाटक मंचन
कार्यशाला के द्वितीय सत्र में बी०एड० तृतीय सत्रांश के छात्रों द्वारा 'नशा उन्मूलन' विषय पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। संकाय की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. रिज़वाना सिद्दीकी ने प्रशिक्षणार्थियों के समक्ष नशे का बढ़ता प्रकोप से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला के आगामी दिवसों में आज प्रस्तुत नशा उन्मूलन विषय पर आधारित नुक्कड़ नाटक को संकाय के गोद लिए हुए ग्राम खत्याड़ी में जन-मानस के समक्ष प्रस्तुत कर जागरुकता फ़ैलाई जाएगी।
कार्यशाला के चतुर्थ दिवस में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. रिजवाना सिद्दीकी, सहायक प्राध्यापक डॉ. संगीता पवार, डॉ. नीलम, डॉ. संदीप पाण्डे, डॉ. देवेन्द्र चम्याल डॉ. ममता काण्डपाल, मनोज कुमार, मनोज कार्की, श्रीमती अंकिता, ललिता रावल, विनीता लाल, सरोज जोशी आदि उपस्थित रहे।