EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वर: बाबा बागनाथ होली ग्रुप प्रथम, बाला जी टीम दूसरी

05:38 PM Mar 25, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ महिला होली प्रतियोगिता के जरिये मतदाता जागरूकता अभियान
✍️ 'मतदान का रंग सर्वोत्तम रंग' की थीम पर स्वीप का आयोजन

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: लोकसभा सामान्य निर्वाचन में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप टीम द्वारा 'मतदान का रंग सर्वोत्तम रंग' की थीम के साथ महिला होली प्रतियोगिता आयोजित करायी। प्रतियोगिता में बाबा बागनाथ होली ग्रुप प्रथम व नदीगांव की बाला जी टीम द्वितीय स्थान पर रही। इस दौरान नव मतदाताओं का सम्मानित करने के साथ ही सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गयी।

Advertisement

नुमाईश मैदान में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप टीम द्वारा महिला होली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महिला टीमों द्वारा एक से बढ़कर एक होली गीत गाकर लोगों को लोकसभा चुनाव में वोट डालने के लिए प्रेरित किया गया। महिला होल्यारों ने आगामी 19 अप्रैल को सभी लोगों से अपने घरों से निकल कर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। होली के माध्यम से लोगों को मतदान की उपयोगिता समझाते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। इसके अलावा बिना किसी भय और प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।

Advertisement

इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पत्रकार समिति दीपक पाठक, चेयरमैन रेडक्रास संजय शाह जगाती, आलोक पांडे, डॉ राजीव जोशी, केपी चन्दोला, डॉ हरीश दफौटी, उमेश जोशी, नरेंद्र पालनी, उमेश चन्द्र शाह, हिमांशु चौबे, कन्हैया वर्मा, जगदीश उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Related News