बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड : शूटरों पर 25-25 हजार का इनाम, गैर जमानती वारंट
उत्तराखंड समाचार | उधम सिंह नगर पुलिस ने गुरुद्वारा के डेरा कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के दो शूटरों सर्वजीत सिंह और अमरजीत सिंह पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया और दोनों वांछित व्यक्तियों के पोस्टर जारी किए है।
डीजीपी अभिनव कुमार के निर्देश पर उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने 83 पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को विशेष जांच दल (एसआईटी) में नियुक्त किया है। वहीं दोनों मुख्य आरोपियों सर्वजीत सिंह और अमरजीत सिंह की गिरफ्तारी के लिए उत्तराखंड पुलिस चार राज्यों में छापेमारी कर रही है। इसके अलावा न्यायालय ने दोनों शातिर अपराधियों (शूटरों) पर गैर जमानती वारंट भी जारी किया है।
अगर किसी को भी सर्वजीत सिंह और अमरजीत सिंह के बारे में कोई भी जानकारी मिलती है तो वह SO NANAKΜΑΤΤΑ 9411112911/ 6395519116, CO SITARGANJ 9411112998/ 9456572111, CO KHATIMA 9411112746/ 7452008411, SP. CITY RUDRAPUR 9411112742/ 9412893906, SP. CRIME US NAGAR 9411112456, SSP US NAGAR 9411112711 को सूचना दे सकता है।
बता दें कि गुरुवार सुबह गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की डेरे के बाहर बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरोपियों में सर्वजीत सिंह निवासी ग्राम मियाविंड जिला तरन तारण पंजाब, बाइक पर पीछे बैठा अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टा निवासी ग्राम सिहोरा बिलासपुर यूपी को मुख्य आरोपी बनाया गया है। इसके अलावा संदेह के आधार पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री नानकमत्ता साहिब के प्रधान और पूर्व आईएएस हरबंस सिंह चुघ, तराई महासभा के उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह संधू निवासी खेमपुर गदरपुर और गुरुद्वारा श्री हर गोविंद सिंह, रतनपुरा नवाबगंज के मुख्य जत्थेदार बाबा अनूप सिंह को आरोपी बनाया गया है।