For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

अल्मोड़ा : बबुरियानायल-बेलवालगांव पेयजल योजना क्षतिग्रस्त, गहराया संकट

02:49 PM Sep 17, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा   बबुरियानायल बेलवालगांव पेयजल योजना क्षतिग्रस्त  गहराया संकट
सांकेतिक तस्वीर
Advertisement

अल्मोड़ा | भैंसियाछाना विकासखंड के बबुरियानायल-बेलवालगांव पेयजल योजना के सुचारू रूप से नहीं चलने से पेयजल संकट खड़ा हो गया है। जिसके चलते बेलवालगांव के दर्जनों परिवार बूंद-बूंद पानी के लिए तरस गए है। ग्रामीणों का आरोप है, कि जल संस्थान और सिंचाई विभाग एक दूसरे पर पल्ला झाड़ रहे हैं। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।

Advertisement

दरअसल, विकासखंड भैसियाछाना के बेलवालगांव समेत अन्य ग्राम पंचायतों में पेयजल आपूर्ति चरमरा गई है। बीते एक सप्ताह से नलों में पानी नहीं आया है। मजबूरन ग्रामीण गाड़ गधेरो के सहारे अपनी प्यास बूझाने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने कहा कि बीते दिनों भारी बारिश के बीच पेयजल योजना की लाइन जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई है। कई बार शिकायत करने के बाद भी लाइन को दुरस्त नहीं किया गया है। जबकि सिंचाई विभाग और जल संस्थान एक दूसरे की जिम्मेदारी बताते हुए अपना पल्ला झाड़ रहे है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई बार फोन करने के बाद भी अधिकारी ग्रामीणों का फोन नहीं उठाते हैं। इधर, दिवान सिंह, नंदन सिंह, महिपाल सिंह, हरीश चंद्र सिंह समेत अन्य ग्रामीणों ने जल्द पेयजल आपूर्ति बहाल नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

Advertisement

ग्रामीणों ने बताया कि, पेयजल योजना की लाइन जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से पिछले एक सप्ताह से पानी नहीं आ रहा है। कई बार शिकायत करने के बाद भी पेयजल योजना की क्षतिग्रस्त लाइन दुरस्थ्य नहीं की जा रही है। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।

Big Breaking : दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी आतिशी

Advertisement


Advertisement
×