Budaun double murder: बुदायूं हत्या के मामले में Akhilesh ने Yogi सरकार को कोने में खड़ा किया, कहा - यह असफलता का परिणाम है...
Badaun Double Murder Case: बदायूँ में हुए जघन्य हत्याकांड को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख Akhilesh Yadav ने प्रदेश की Yogi सरकार पर जमकर हमला बोला है। Akhilesh Yadav ने कहा कि यह घटना प्रशासन और सरकार की विफलता का नतीजा है. सरकार की नीति जीरो टॉलरेंस की है। Akhilesh ने BJP पर हर घटना से राजनीतिक फायदा उठाने का भी आरोप लगाया.
UP के बदायूँ में अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए पैसे मांगने आए हेयर ड्रेसर साजिद ने मंगलवार शाम अपने पड़ोसी के बेटों आयुष और अहान की उस समय हत्या कर दी, जब वे छत पर खेल रहे थे। दोनों बच्चों की गर्दन चाकू से काटी गई थी और सीने और पेट में उस्तरे से वार किया गया था. एक तरफ वह हैवान बन छत पर अपने बेटों का खून बहाता रहा, वहीं दूसरी तरफ मां सुनीता इस बात से अनजान होकर पड़ोसी की मेहमाननवाजी में चाय बना रही थी. आरोपियों के हमले में उनका तीसरा बेटा पीयूष भी घायल हो गया.
साजिद मुठभेड़ में मारा गया
घटना के चार घंटे के अंदर रात 10 बजे पुलिस ने आरोपी साजिद को मुठभेड़ में मार गिराया. इससे पहले हत्याकांड से गुस्साई भीड़ सड़कों पर उतर आई थी. साजिद और एक अन्य मुस्लिम की दुकान में तोड़फोड़ की गई और आग लगा दी गई. कई गाड़ियां तोड़ दी गईं, पथराव किया गया और सड़क जाम कर दी गई. पीड़ित परिवार ने घटना को तंत्र मंत्र से जोड़ा है और आरोप लगाया है कि हत्या के बाद साजिद ने बच्चों का खून भी पिया. उसके मुंह पर खून के थक्के जम गये थे. वहीं मामला दो संप्रदाय का होने के कारण देर रात तक इलाके में तनाव बना रहा.
तंत्र-मंत्र के चलते बच्चों की हत्या की चर्चा
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि साजिद के दो नवजात बच्चों की पूर्व में मौत हो चुकी है. अब उनकी पत्नी दोबारा बच्चे को जन्म देने वाली हैं। चर्चा थी कि तीसरा बच्चा जिंदा रहे, इसलिए साजिद ने तंत्र-मंत्र का सहारा लिया. उसी के तहत विनोद के बेटों की हत्या की गयी. उसके मुंह पर कपड़े का टुकड़ा होने से खून पीने की भी आशंका जताई गई। पुलिस इस जानकारी से इनकार कर रही है।