For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

पीएम श्री जवाहर नवोदय में संकुल स्तरीय बैडमिंटन व शतरंज प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज

03:12 PM Aug 06, 2024 IST | CNE DESK
पीएम श्री जवाहर नवोदय में संकुल स्तरीय बैडमिंटन व शतरंज प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज
पीएम श्री जवाहर नवोदय में संकुल स्तरीय बैडमिंटन व शतरंज प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज
Advertisement

📌 प्राचार्य पूरन चंद्र उपाध्याय ने किया उद्घाटन

👉 प्रतियागिताओं में प्रदेश भर की टीमें ले रहीं भाग

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी नैनीताल में संकुल स्तरीय बैडमिंटन एवं शतरंज प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज़ हो गया है।

प्रतियोगिता में उत्तराखंड प्रदेश के सभी जिलों से जवाहर नवोदय विद्यालयों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। यह प्रतियोगिताएं अंडर 14, 17 व 19 वर्ग बालक—बालिकाओं के बीच हुई। बैडमिंटन प्रतियोगिता में 56 तथा शतरंज में 52 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।

Advertisement

इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य पूरन चंद्र उपाध्याय ने किया। उन्होंने खेलों से विद्यार्थियों के होने वाले सर्वांगीण विकास पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम संयोजक केसर अली व पटीई पप्पल चौधरी थे।

बैडमिंटन प्रतियोगिता के निर्णायक व कोच व कोच जीवन सिंह बोरा व जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के आदित्य कनवाल रहे। वहीं शतरंज प्रतियोगिता के निर्णायक व कोच मुकेश जोशी व राजेंद्र राणा रहे।

उद्घाटन मैच पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी नैनीताल व उधम सिंह नगर के बीच हुआ। मंच संचालन पीजीटी अंग्रेजी सुनील कुमार ने किया। पीजीटी भूगोल भूप सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। क्रीड़ा प्रतियोगिता में अनेक शिक्षकों योगेश कुमार, प्रेम सागर व अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।

Advertisement


×