EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

BADMINTON : ध्रुव नेगी, मनसा रावत और गायत्री रावत ने जीते स्वर्ण पदक

05:13 PM Nov 27, 2023 IST | CNE DESK
ध्रुव नेगी, मनसा रावत और गायत्री रावत ने जीते स्वर्ण पदक
Advertisement

YONEX-SUNRISE ALL INDIA JUNIOR RANKING BADMINTON TOURNAMENT 2023

CNE DESK/उदयपुर, राजस्थान में हुए ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में ध्रुव नेगी, मनसा रावत और गायत्री रावत ने स्वर्ण पदक जीते।

Advertisement

उत्तराखण्ड के ध्रुव नेगी ने बालक एकल वर्ग के फाइनल में कर्नाटक के तुषार सुवीर को 21-10 और 21-15 से हराकर बालक एकल अंडर19 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।

सेमीफाइनल में ध्रुव नेगी ने तेलंगाना के रुशेंद्र तिरुपति को 21-19 और 21-13 से हराया। बालिका युग़ल वर्ग के फाइनल में उत्तराखंड की मनसा रावत और गायत्री रावत की जोड़ी ने उड़ीसा की प्रगति परीदा और विशाखा टोप्पो को 21-13 और 21-14 से हराया।

Advertisement

सेमीफाइनल में मनसा रावत और गायत्री रावत ने तमिलनाडु की प्रवंधिका आर और रेशिका यू को 21-14, 19-21 और 21-16 से हराया।

ध्रुव, मनसा और गायत्री के शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखण्ड बैडमिंटन परिवार, खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों और उनके कोच डेके सेन, लोकेश नेगी को शुभकामनाएं दी हैं।

Advertisement

राष्ट्रीय बैडमिंटन में उत्तराखंड व यूपी के शटलरों की जोड़ी ने जीता कांस्य पदक

Related News