बेहतर प्रयास: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बागेश्वर जिला अस्पताल पुरष्कृत
✒️ सम्मान मिलने से अस्पताल परिवार में खुशी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिला चिकित्सालय बागेश्वर को पुरस्कार मिला है। बेहतर कार्य प्रबंधन से अस्पताल में भर्ती मरीजों को आयुष्मान योजना के तहत नि:शुल्क उपचार दिया जाता है।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. विनोद कुमार टम्टा ने कहा कि टीम वर्क से यह सम्मान मिला है। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने जिला चिकित्सालय को प्रोत्साहित किया है और सराहना पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि बेहतर सुविधाओं को लेकर निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान जिला समन्वयक राकेश पांडेय ने मेडल और प्रमाण पत्र उन्हें प्रदान किया है। पुरस्कार मिलने पर अधिकारी और कर्मचारी उत्सहित हैं। जनसंपर्क अधिकारी रविेंद्र अवस्थी, मनोज कुमार, निलेश कांडपाल, डा. राजीव उपाध्याय, डा. रीमा उपाध्याय आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।