बागेश्वर : कूड़ा वाहनों को जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया रवाना
बागेश्वर समाचार | जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छ रखने के लिए जिला पंचायत ने अभिनव पहल की है। जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने जनपद के चयनित स्थलों में बिखरे कूड़े को एकत्रित करने के लिए 2 कूड़ा वाहनों को रवाना किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहां कि प्रधानमंत्री मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों को कूड़ामुक्त बनाने के लिए दिए गए निर्देशो के तहत ग्रामीण क्षेत्रों की सफाई के लिए जिला पंचायत द्वारा 2 अनुबंधित कूड़ा वाहनों को रवाना किया गया है। जिसके माध्यम से ग्रामीण कस्बो और बाजारों में बिखरे कूड़े को एकत्रित कर सुरक्षित क्षेत्र में डाला जायेगा। जिसका पर्यवेक्षण जिला पंचायत के कर्मचारियों की देखरेख में होगा।
उन्होंने ग्रामीणों से अपील भी की है कि सभी लोग ग्रामीण क्षेत्रों में लगे कूड़ादानों में अपने कूड़े को डाले जिसे पंचायत द्वारा लगाए गए कूड़ा वाहन ले जाएगा। इस दौरान अपर मुख्य अधिकारी राजेश कुमार, लेखाकार जय जोशी, हरीश गड़िया, मनोज कर्मयाल, राजेन्द्र गोस्वामी, विजय बिष्ट, जीवन अलमिया आदि मौजूद थे।