EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वरः लोनिवि दफ्तर में अचानक पहुंचीं डीएम, कई खामियां पकड़ी

10:10 AM Dec 03, 2023 IST | CNE DESK
Advertisement

👉 लापरवाही देख चढ़ा पारा, प्रविष्टि के दिए निर्देश

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर | जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने शनिवार दोपहर बाद लोक निर्माण कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय में मिली कई खामियों पर उनकी भौहें तन गईं। जिलाधिकारी ने जिम्मेदार अधिकारियों की प्रतिकूल प्रविष्टि करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जब तक विभागीय अधिकारी सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के बाद निरीक्षण नहीं करा लेते तब तक खातों में प्रतिकूल प्रविष्टि रहेगी।

Advertisement

नगर पालिका परिषद कार्यालय में प्रशासक के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद जिलाधिकारी अचानक लोक निर्माण विभाग कार्यालय पहुंचीं। जहां उन्होंने मुख्य गेट के पास बने टूटे दरवाजे को देखकर भड़क गईं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को लापरवाही पर जमकर फटकार लगाई। इसके बाद उन्होंने कार्यालय के प्रत्येक कमरे में जाकर पटलों का निरीक्षण किया। पटल में काम करने वाले कर्मचारियों से काम की जानकारी ली। कई जगह कर्मचारी गैरहाजिर मिले।

जिस पर जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय के शौचालय में गंदगी पार्इ साथ ही जगह-जगह दीवारों पर पान की पीक देख जिलाधिकारी का पारा चढ़ा गया। उन्होंने पटल पर कर्मचारियों के नाम और उनके पद की सूचना अंकित करने को कहा। कार्यालय परिसर में बेतरतीब रखे गये सरकारी कागज और उपकरणों पर कड़ी नाराजगी जताई। जिलाधिकारी ने कार्यालय में पड़ी निष्प्रयोज्य सामग्री की नीलामी करने को कहा।

Advertisement

परिसर में टूटे दरवाजे और पेयजल की क्षतिग्रस्त लाइनों की स्थिति को जल्द ठीक कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग निर्माणदायी विभाग है। जब वे अपने ही कार्यालय को परिसर को ठीक नहीं कर सकते तो अन्य कामों में कैसे उम्मीद की जा सकती है। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने लोनिवि अतिथि गृह के सुधारीकरण कार्यो का भी निरीक्षण किया।

Advertisement

Related News