बागेश्वर : राज्य स्थापना दिवस पर बटेंगे उज्जवला के मुफ्त कनेक्शन
डीएम पाल ने दिए तैयारियों के निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर | जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने उज्जवला समिति की बैठक लेते हुए कहा कि स्वच्छ ईंधन बेहतर जीवन के तहत भारत सरकार की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होंने कहा कि निर्धारित बिंदुओं के तहत पात्र व्यक्तियों को नि:शुल्क गैस कनैक्शन उपलब्ध कराये जाय। इस हेतु जिलाधिकारी ने उज्जवला समिति के सदस्य आइओसीएल, बीपीसीएल, एचपीसीएल व जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि वे प्राप्त आवेदनों की भलीभांति परीक्षण कर अपलोड करने के निर्देश दिए, ताकि सभी पात्र लाभार्थियों को शीघ्र उज्जवला गैस कनेक्शन वितरित किए जा सके।
जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने निर्देश दिए कि 09 नवंबर स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के कनेक्शन वितरण की तैयारी भी की जाय, साथ ही लाभार्थियों को भी स्थापना दिवस में बुलाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिला पूर्ति अधिकरी मनोज कुमार बर्मन ने बताया कि सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का विस्तार करते हुए जनपद के ऐसे महिला मुखिया परिवार जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, अन्य पिछड़ा वर्ग, अन्त्योदय अन्न योजना के राशनकार्ड धारक परिवार अपने निकटतम गैस एजेन्सी से 14 बिन्दुओं पर घोषणा पत्र भर कर गरीब पात्र परिवारों को लक्ष्य के अनुरूप नि:शुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराये जाने की योजना वर्तमान में प्रभावी है।
इस योजना के अन्तर्गत गैस कनेक्शन केवल पात्र परिवारों के वयस्क महिला के नाम जारी होगा एवं परिवार के सदस्यों के नाम से पूर्व में कोई गैस कनैक्शन नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पात्र इच्छुक आवेदनकर्ता 09 नवंबर से पहले आओ पहले पाओ के अन्तर्गत गैस प्राप्त कर सकते है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अरसी तिवारी, अपर जिलाधिकरी एनएस नबियाल, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन, एआरओ गोविंद पांडे, वरिष्ठ पूर्ति निरीक्षक रवींद्र बिष्ट, आइओसीएल के देव सिंह रावत व रोहित गुप्ता, बीपीसीएल के सुदीप्तो मजूमदार तथा एचपीसीएल के महेश मीणा मौजूद थे।