EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वर : सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखें- जिलाधिकारी अनुराधा

04:42 PM Feb 15, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

👉 जिलाधिकारी ने किया ब्लाक कार्यालय का निरीक्षण

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर | जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने विकास खंड कार्यालय बागेश्वर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंचायतों में चल रहे कार्यों समेत विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य का वितरण सही तरीके से किया जाय तथा अधिकारी इनकी नियमित रूप से समीक्षा करें। कहा कि विकास खंड कार्यालय पंचायत के विकास की धुरी है, इसलिए यहां की प्रत्येक व्यवस्था चाक चौबंद होनी चाहिए।

Advertisement

उन्होंने खंड विकास अधिकारी से मनरेगा समेत विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली तथा विभिन्न पंजिकाओं का अवलोकन किया। उन्होंने विकास खंड मुख्यालय के परिसर में अन्य विभागों का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने गुरूवार को विकास खंड कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने खंड विकास अधिकारी आलोक भंडारी से विभिन्न गांवों में चल रहे विकास कार्य के बजट व योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली। कहा कि अधिकारी नियमित रूप से पंचायतों का भ्रमण करें।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि लखपति दीदी योजना से अधिक से अधिक महिलाएं लाभान्वित हों इसके लिए पंचायतों में जागरूकता फैलाई जाय तथा इस योजना से महिलाओं को स्वरोजगार के लिए जोड़ा जाय। बीडीओ को निर्देश दिए कि ग्राम विकास अधिकारियों की बैठक निर्धारित की जाय तथा नियमित रूप से कार्यों की समीक्षा की जाय। उन्होंने कार्यालय के विभिन्न पटलों का निरीक्षण करते हुए फाइलों का रखरखाव सही तरीके से करने व सफाई व्यवस्था पर नियमित ध्यान देने को कहा। कहा कि प्रत्येक पंजिका में कार्य का अंकन साफ व स्पष्ट हो।

Advertisement

बैठकों का कार्यवृत्त अनिवार्य रूप से बने तथा अधीनस्थों से इसका नियमित फीडबैक लिया जाय। सहायक विकास अधिकारी सहकारिता से समितियों की जानकारी लेते हुए कहा कि समितियों का लेखा जोखा उनके कार्यालय में अवलोकन के लिए लाने के निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान विधायक निधि, सांसद निधि व राज्य वित्त आयोग के कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान खंड विकास अधिकारी आलोक भंडारी ने जिलाधिकारी को विकास खंड स्तर पर चलाई जा रही विविध योजनाओं की जानकारी दी।

Advertisement

Related News