राज्य बैडमिंटन प्रतियोगिता में बागेश्वर के खिलाड़ियों का दबदबा
✍️ ऊषा व ज्योति ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले को गौरवान्वित किया
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। अंडर 13 बालिका एकल में ऊषा कोरंगा तथा ज्योति कोरंगा ने चारों इवेंट में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम गौरवाविंत किया है।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता छह से आठ अक्टूबर तक रासी स्टेडियम पौड़ी गढ़वाल में खेली गई। जिसमें बालिका अंडर 17, एकल, युगल तथा अंडर 19 एकल-युगल में भी जिले को स्वर्ण पदक मिला। अंडर 17 एवं 19 युगल वर्ग में जिया कोरंगा ने भी गोल्ड जीता। टीम ने सभी वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। कोच शंकर सिंह तड़ागी ने बताया कि प्रतियोगिता मे चमोली, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, यूएसनगर की टीमों ने भागीदारी की। जिले की गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी विवेकानंद विद्या मंदिर मंडलसेरा की छात्राएं हैं। वह जिला खेल विभाग से बैडमिंटन का प्रशिक्षण ले रही हैं। उनके कोच शंकर सिंह, अनिल तड़ागी, विनोद दानू, गर्वित लोहनी आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।