बागेश्वर स्टेडियम ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता
✍️ न्याय पंचायत फल्यांटी खेल महाकुंभ शुरू
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: विक्टर मोहन जोशी स्मारक राइंका बागेश्वर के क्रीड़ा मैदान में न्याय पांचयत फल्यांटी से आच्छादित समस्त विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की खेल महाकुंभ शुरू हो गया है। मुख्य अतिथि जिला युवक समिति के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र खेतवाल व विशिष्ट अतिथि जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी अर्जुन सिंह रावत ने संयुक्त रूप से किया। श्री खेतवाल ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में अत्यधिक महत्व है।
प्रतियोगिताओं के तहत अंडर 14 व अंडर 17 आयु वर्ग में बालक, बालिकाओं की कबड्डी, खो-खो, बॉलीबॉल व एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। अंडर 14 बालक वर्ग कबड्डी में राइंका तुपेड़ विजेता तथा आनंदी एकेडमी घिरौली उपविजेता रहे। बालिका वर्ग कबड्डी में आनंदी एकेडमी घिरौली विजेता एवं राबाइंका बागेश्वर उपविजेता रहे। अंडर 17 बालक कबड्डी में जीआईसी बागेश्वर विजेता तथा महर्षि विद्या मंदिर बिलौना उपविजेता रहें। बालिका कबड्डी में राइंका बागेश्वर विजेता तथा राबाइंका बागेश्वर उपविजेता रहें। खो-खो बालिका अंडर 14 में राउमावि गैराड़ विजेता तथा राबाइंका बागेश्वर उपविजेता रहें। बालिका में राबाइंका विजेता तथा उमावि पंतक्वैराली उपविजेता रहें। बॉलीबॉल अंडर 17 में स्टेडियम बागेश्वर की टीम विजेता तथा बाबा बागनाथ की टीम उपविजेता रही।
कार्यक्रम का संचालन संजय टम्टा प्रवक्ता ने किया। प्रधानाचार्य दीप चंद्र जोशी ने समस्त अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर कमलेश तिवारी, ललित कालाकोटी, संजय मसीह, कुलदीप वर्मा, अंजू दिगारी, कृष्ण सिंह खाती, लक्ष्मण सिंह कोरंगा, किशोर कुमार, राजेश आगरी, गिरीश रावत, मनोज असवाल, जितेन्द्र वर्मा, सुरेश राम, आलम राम आदि मौजूद रहे।