बागेश्वर : अलग-अलग वर्गों में उधमसिंहनगर व बागेश्वर ने जीता फाइनल मुकाबला
👉 राज्य स्तरीय विद्यालयी हैंडबाल प्रतियोगिता का समापन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर | शिक्षा विभाग के तत्वावधान में यहां राज्य स्तरीय विद्यालयी हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया है। अंडर 14 में बागेश्वर व अंडर 19 में ऊधमसिंह नगर ने फाइनल मुकाबला जीता। मुख्य अतिथि कपकोट के विधायक ने पुरस्कार बांटा। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ाने के लिए सरकार दिन-रात काम कर रही है।
नुमाईशखेत खेल मैदान में अंडर 19 बालक वर्ग में ऊधमसिंह नगर प्रथम, नैनीताल द्वितीय तथा चमोली तृतीय स्थान पर रही। अंडर 14 बालक वर्ग में बागेश्वर प्रथम, ऊधमसिंह नगर द्वितीय तथा देहरादून तृतीय स्थान पर रही। बागेश्वर मुकाबले में बागेश्वर ने ऊधमसिंह नगर केा 10-6 व ऊधमसिंह ने नैनीताल को 8-6 से हराया। प्रतियोगिता के संयोजक मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सोन ने सभी का स्वागत किया।
विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। जिला खेल समन्वयक कमलेश तिवारी, प्रधानाचार्य सुभाष कुमार, दीप जोशी, बसंत बल्लभ पांडे, दीप पांडेय, कुंदन कालाकोटी, चंदन कोरंगा, लता डसीला, संजय मसीह आदि मौजूद रहे। संचालन राजेंद्र पूना ने किया।