EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वर : अनियंत्रित बस कई वाहनों से टकराते हुए परचून की दुकान में घुसी

10:12 PM Feb 14, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✒️ बड़ा हादसा टला, पिकअप चालक हुआ घायल
✒️ अल्टो व पिकअप समेत 07 वाहन हुए क्षतिग्रस्त

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर | बुधवार की सुबह एक केएमओयू की बस अनियंत्रित हो गई। कोतवाली के ढलान पर बस से चालक नियंत्रण खो बैठा। जिससे 05 दोपहिया, एक आल्टो कार व एक पिकअप समेत 07 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं पिकअप चालक घायल हो गया है। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। बस लहराते हुए एक परचून की दुकान में घुस गई। मकान और दुकानों को भी लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। वसंत पंचमी का पर्व होने से स्कूलों में अवकाश था, जिससे बड़ी घटना होने से टल गई।

Advertisement

हुआ यूं कि केमू की बस यूके 04,पीए-1189 गरुड़ टैक्सी स्टैंड से केएमओयू स्टेशन की तरफ आ रही थी। कोतवाली के समीप ढलान पर चालक बस से संतुलन खो बैठा। बस तेजी से सड़क किनारे खड़े वाहनों से टकराते हुए दलीप खेतवाल के मकान की छत को तोड़ते हुए ईश्वर पांडे की दुकान में घुस गई। दुकान और आवासीय मकान को लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। इसके अलावा पिकप संख्या यूके-02 सीए-0991 को क्षतिग्रस्त कर दिया। वाहन चालक चंदन सिंह ने सूझबूझ का परिचय दिया। वह ड्राइविंग सीट छोड़ कर दूसरी ओर चले गए। बावजूद उनके सिर पर गंभीर आई है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।

इसके अलावा हुकुम सिंह की स्कूटी यूके-02-9345, अल्मोड़ा निवासी शहजाद अली की बाइक यूके-04 एच-5190, जगदीश प्रसाद की स्कूटी यूके-02ए 6588, विनोद की बाइक यूके-02 4258, दलीप खेतवाल की स्कूटी केए-51-ईवाई-5595, तारा देवी की आल्टो कार संख्या यूके 02-टीए-2582 को क्षतिग्रस्त कर दिया जबकि हेमंत परिहार की चाय की भट्टी, परिहार गेस्ट हाउस का डोर स्लाइडर, ईश्वर पांडे की दुकान, काउंटर, वारदाना आदि तहस-नहस कर दिया।

Advertisement

चालक के विरुद्ध प्राथमिकी

कोतवाली में पिकअप स्वामी पूरन सिंह पुत्र स्व. गोविंद सिंह, निवासी बहुली ने प्राथमिकी दी है। उन्होंने आरोपित चालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। नुकसान की भरपाई और घायल चालक के उपचार कराने को कहा है।

Advertisement

Related News