EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वर : अवैध खड़िया खनन पर ग्रामीणों में आक्रोश, डीएम को दिया ज्ञापन

07:54 PM Nov 17, 2023 IST | CNE DESK
Advertisement

बागेश्वर समाचार | खुल्दौड़ी में अवैध खड़िया खनन पर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्राम प्रधान ने आमरण अनशन की चेतावनी दी है। कहा कि पट्टाधारक की मनमानी कतई स्वीकार नहीं होगी। खनन से गांव को खतरा बना हुआ है। उन्होंने पट्टा निरस्त करने की मांग की।

शुक्रवार को ग्राम प्रधान खुल्दौड़ी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी अनुराधा पाल को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि खड़िया खनन पट्टाधारक मनमानी पर उतर आया है। उत्तराखंड माइंस एंड मिनरल्स और सन साइन माइंस एनजीटी के मकानों का उल्लंघन कर रहे हैं।

Advertisement

अवैध खनन से खुल्दौड़ी और तुपेड़ गांव की तीन हजार से अधिक जनसंख्या को खतरा पैदा हो गया है। खुदान से निकला मलबा खेतों में डाला जा रहा हे। कृषि योग्य भूमि परती होने लगी है। किसानों की भूमि और वन पंचायत की भूमि में बिना शासन, वन विभाग की अनुमति से सड़क का निर्माण कर दिया है।

यह खान एवं खनिज अधिनियम के उपबंधों का भी उल्लंघन है। बंदोबस्ती नक्शे में दर्ज रास्ता भी तहस-नहस हो गया है। जिसे सरकार ने 25 लाख रुपये में बनाया था। उसके ऊपर से लोडर मशीन चला दी है। खुल्दौड़ी मोटर मार्ग भी लोडर मशीनों के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है।

Advertisement

गडियार गधेरे में दो लाख रुपये से बने चेकडैम और टंकी भी क्षतिग्रस्त कर दी है। काकड़ीगैर तोक में खनन का मलबा बरसाती नाले में डाला जा रहा है। जिससे तल्लापानी, औसाणी, गोगीनापानी, चुटेगाड़ के अलावा तुपेड़ नाले से सटे राजेंद्र सिंह, नारायण सिंह, पूरन सिंह, आन सिंह, राजेंद्र सिंह, जीवन सिंह की दुकान खतरे में है। इस दौरान देव सिंह, दीवान सिंह, प्रेम सिंह केशर सिंह आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Related News