EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

उपलब्धि: बागेश्वर के नीरज बने वायु सेना में फ्लाइंग आफीसर

09:44 PM Dec 18, 2023 IST | CNE DESK
Advertisement

👉 एयरफोर्स एकेडमी हैदराबाद से किया ​कमीशन प्राप्त
👉 घर में बधाईयों का तांता, जिला हुआ गौरवान्वित

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले के नीरज तिवारी भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग अफसर बन गए हैं। उन्होंने बीते 17 दिसंबर को एयरफोर्स एकेडमी हैदराबाद में कमीशन प्राप्त किया है। उनकी सफलता पर जिला गौरवान्वित हुआ है। उनके घर में बधाइयां देने वालों का तांता लगा है।

Advertisement

सहायक जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रमेश चंद्र तिवारी के पुत्र नीरज तिवारी ने परिजनों को खुशियों का तोहफा दिया है। वह वायु सेना में पायलट बने हैं। नीरज कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कठायतबाड़ा के छात्र रहे हैं। उन्हें आठवीं तक यहां पठन-पाठन किया। 10 और 12 वीं जनरल बीसी जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल पिथौरागढ़ और स्नातक बीएससीएजी पंतनगर से किया। उनके पिता सेना से आनरेरी कैप्टन से सेवानिवृत्त हैं। माता गीता तिवारी गृहणी हैं। नीरज के पिता ने बताया कि उसका चयन पहले ही प्रयास में जुलाई 2022 में हो गया था। 16 माह के कठिन प्रशिक्षण के बाद पासिंग आउट में वह वायु सेना में पायलट बन गया है। उनके दामाद भूपेश भी सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं।

उनकी कामयाबी पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जीएस बिष्ट, सांसद अजय टम्टा, राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट, विधायक पार्वती दास, सुरेश गढ़िया, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी, राजेंद्र टंगड़िया, गौरव दास आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

Advertisement

Related News