EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

KMVN के स्थापना दिवस पर पर्यटकों को तोहफा, खुला बाखली और ओपन रेस्टोरेंट

04:56 PM Aug 21, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

नैनीताल | केएमवीएन के 49वां स्थापना दिवस (फाउंडेशन दिवस) के अवसर पर कमिश्नर दीपक रावत ने पर्यटन आवास गृह भीमताल में लगभग 50 लाख की लागत से बाखली एवं ओपन रेस्टोरेंट का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर कमिश्नर रावत ने वृक्षारोपण भी किया।

Advertisement

कमिश्नर रावत ने कहा कुमाऊं मण्डल में पर्यटन एवं अन्य विकास की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कुमाऊं मण्डल विकास निगम (KMVN) अहम भूमिका अदा कर रहा है। उन्होंने कहा केएमवीएन आज पर्यटन के साथ ही रसोई गैस वितरण, फलों एवं जड़ी-बूटियों का विपणन व पेट्रोल पम्प और स्टेशनों के संचालन में अपनी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा आज के दौर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रचार-प्रसार पर जोर देने की आवश्यकता है ताकि कुमाऊं मण्डल में पर्यटन को अधिक से अधिक बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि केएमवीएन ने दूरस्थ क्षेत्रों में पर्यटक आवास गृह के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा आदि कैशाल व दाडिमा में इंवेस्टमेंट होने चाहिए वहां पर इको टूरिज्म हो तथा वहां की विरासत के साथ छेड़छाड़ ना करते हुए पयर्टन को बढ़ावा दिया जा सकता है।

Advertisement

एमडी केएमवीएन डॉ. संदीप तिवारी ने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर 49 पेडों का पौधारोपण किया जायेगा। स्थापना दिवस के अवसर पर डीआईजी डॉ. योगेन्द्र रावत, एमडी केएमवीएन डॉ. संदीप तिवारी, जीएम विजयनाथ शुक्ल, उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार, दिनेश गुररानी के साथ ही केएमवीएन अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Advertisement

Related News