गरुड़: खड़िया खनन पर रोक से ट्रक व्यवसाय प्रभावित
✍️ ट्रक यूनियन ने शीघ्र खनन व्यवसाय शुरु करने की मांग उठाई
सीएनई रिपोर्टर, गरुड़। बागेश्वर जिले में खड़िया खनन पर रोक लगने से ट्रक व्यवसाय चौपट हो गया है। साथ ही चालक-परिचालक बेरोजगार से हो गए हैं। ट्रक यूनियन ने सरकार से ठोस खनन नीति बनाकर शीघ्र खनन व्यवसाय शुरू कराने की मांग की है।
उच्च न्यायालय के आदेश के बाद बागेश्वर में खनन पर पूर्ण पाबंदी लग गई है। खनन पर रोक लगने से ट्रक खड़े हो गए हैं। ट्रक मालिकों को काम नहीं मिल रहा है। जिससे उन्हें प्रतिदिन हजारों का नुकसान हो रहा है। ट्रक खड़े रहने से चालक व परिचालक भी बेरोजगार हो गए हैं। उनके सामने दो जून की रोटी का संकट खड़ा हो गया है। देवभूमि ट्रक ऑनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश बिष्ट, उपाध्यक्ष महावीर गड़िया, महामंत्री कंचन सिंह थायत, संजय फर्सवाण, कुंदन सिंह कबडोला, बलवंत सिंह रावत, गिरीश नेगी, राजेंद्र पाठक, पुष्पा पाठक आदि ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में ठोस खनन नीति बनाकर शीघ्र खनन व्यवसाय सुचारु कराने की मांग की हैं।