EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बनभूलपुरा : अब्दुल मलिक और उसके लड़के के खिलाफ लुक आउट नोटिस

07:22 PM Feb 15, 2024 IST | CNE DESK
बनभूलपुरा हिंसा : अब्दुल मलिक और उसके लड़के अब्दुल मोईद के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी
Advertisement

📌 हिंसा में शामिल 05 और दंगाई गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी/SSP NAINITAL के नेतृत्व में कानून-व्यवस्था का मखौल उड़ाते हुए पुलिस-पत्रकारों पर जानलेवा हमला व दंगा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। बनभूलपुरा हिंसा के दंगाइयों के एक-एक दंगाई को चुन-चुन कर सबक सिखाया जायेगा। पुलिस ने अब तक 42 दंगाइयों की गिरफ्तारी की है। आज 05 अन्य की गिरफ्तारी की गई है। वहीं, दंगे के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक और उसके लड़के अब्दुल मोईद के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया है।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि गत 08 फरवरी, 2024 को बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों द्वारा पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व मीडिया कर्मियों पर पथराव, आगजनी व गोलीबारी की हिंसक घटना के संबंध में थाना बनभूलपुरा में 03 अभियोग दर्ज किये गये हैं।

Advertisement

लगातार दबिश दे रही पुलिस

उपरोक्त हिंसक घटना में संलिप्त उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिये प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में बृहद स्तर पर विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थलों के आसपास के CCTV के अवलोकन एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटनास्थलों के आसपास स्थित घरों में दबिश दी गयी। उपरोक्त मुकदमों में पूर्व में 37 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किये गये।

इसी कड़ी में पुलिस द्वारा बनभूलपुरा में घटित हिंसक घटना में आज 05 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। अब तक पुलिस कार्यवाही में कुल 42 उपद्रवियों की गिरफ्तारी की गयी है।

Advertisement

आज इनकी हुई गिरफ्तारी

मौहम्मद इस्तकार उर्फ जब्बा पुत्र मौहम्मद अल्ताफ निवासी लाइन नंबर 08, बिलाली मस्जिद के पीछे वाली गली, बनभूलपुरा, उम्र-22 वर्ष। शरीफ उर्फ पाचा पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी लाइन नंबर-12, न्यू ऐरा स्कूल के पास, बनभूलपुरा उम्र-29 वर्ष। आदी खान पुत्र परवेज खान निवासी किदवई नगर, बनभूलपुरा, उम्र-21 वर्ष। मोहम्मद आसिफ पुत्र मौहम्मद युसुफ निवासी सफदर का बगीचा, बनभूलपुरा, उम्र-30 वर्ष। हुकुम रजा पुत्र वाहिद रजा खान निवासी लाइन नंबर 08, हाल निवासी-वारसी कॉलोनी जवाहरनगर, उम्र-33 वर्ष।

Advertisement

Related News